World Food Safety Day 2022: जानिए दुनियाभर में क्यों मनाया जाता है ये दिवस?

5 Dariya News

World Food Safety Day 2022: जानिए दुनियाभर में क्यों मनाया जाता है ये दिवस?

क्या है इसका इतिहास, थीम और महत्व

5 Dariya News

07-Jun-2022

World Food Safety Day 2022: शरीर और स्वास्थ्य को सेहतमंद बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है हमारा खान-पान ताकि हम एक स्वस्थ जीवन जी सकें। इसलिए हर साल की तरह आज (7 जून) को दुनियाभर में ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे’ मनाया जाता हैइस दिन को मनाने का उद्देश्‍य लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है और खराब या अनहेल्‍दी भोजन के सेवन से होने वाले नुकसान व स्‍वास्‍थ्‍य हानि की जानकारी उपलब्‍ध करवाना है

आज के समय में ये सबसे ज़्यादा जरुरी इसलिए हो गया है क्योंकी हमारे खाद्य समाग्री को खाने से लेकर उगाने तक का सारा तरीका बदल चूका है जिसमें तरह-तरह के केमिकल्स का उपयोग किया जा रहा है। तो आज का ये ख़ास दिन लोगों को दूषित खानपान के प्रति जागरूकता लाने के लिए 7 जून को  ‘वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे’ के उद्देश्य से मनाया जाता है 

वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे (World Food Safety Day) का इतिहास 

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया में हर 10 में से 1 इंसान खराब भोजन का सेवन करने से बीमार पड़ता है, जो स्‍वास्‍थ्‍य के लिए एक बहुत बड़ा खतरा हैलोगो को ऐसी बीमारियों से बचने के लिए उनको जागरूक करने के लिए दिसंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से इस दिन को मनाने की घोषणा की थी  तब से विश्व स्वास्थ्य संगठन व खाद्य और कृषि संगठन इस क्षेत्र में काम कर रहे अन्य संगठनों के सहयोग से ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ को सेलिब्रेट करते आ रहे हैं 

वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे (World Food Safety Day) का महत्व 

आज के दौर में लोगों के बदले लाइफस्टाइल ने उन्हें कई गंभीर बीमारियों की तरफ धकेल दिया है जिसमें सबसे बड़ा हाथ हमारा खान-पान है। हम अपने बिजी शेड्यूल में इतना लापरवाह हो गए हैं कि आराम से खाना खाने का समय तक निकालना मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम जो जल्दी बन सके वो खाना उचित समझते है।

फ़ूड सेफ्टी डे का यही महत्व है कि आपको पौष्टिक और संतुलित भोजन प्रदान कर सकें और  खाद्य सामग्री के फसल का उत्पादन से लेकर खाने तक किसी भी प्रकार की मिलावट को रोकना और उसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करना है। शायद आप नहीं जानते होंगे की  विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के अनुसार दुनियाभर में हर वर्ष भोजन और इससे होने वाली बीमारियों से लगभग तीस लाख लोगों की मौत हो जाती है 

वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे  (World Food Safety Day) का उद्देश्य

हर साल 7 जून को वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाने का केवल एक ही उद्देश्य है जिसमें लोगों को पौष्टिक आहार और खाद्य पदार्थों के प्रति किसी भी खतरानक केमिकल्स और मिलावटी चीजों के बारे में सर्तक रहने के लिए जागरूक करना है। यही नहीं इस दिन मानव शरीर को सही पौष्टिक खाने के महत्व के बारे में भी बताया जाता है। इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए आपको ‘वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे के उद्देश्य तो समझ आ ही गया होगा ये बस आपको सवस्थ खाने के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है

वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे (World Food Safety Day) का थीम

हर साल इस दिन को एक विशेष थीम से मनाया जाता है इस बार वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे 2022 की थीम कि बात करें तो ये है “सुरक्षित भोजन, बेहतर स्वास्थ्य” (Safer food, better health) |

अंत में हम वर्ल्ड फ़ूड सेफ्टी डे (World Food Safety Day) के इस अवसर पर आप सभी को 5 दरिया न्यूज़ कि टीम की तरफ से आपके स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना करते है