श्रीनगर में आतंकी हमला: पुलिसकर्मी शहीद.. 7 साल की बेटी भी हमले में घायल

5 Dariya News

श्रीनगर में आतंकी हमला: पुलिसकर्मी शहीद.. 7 साल की बेटी भी हमले में घायल

5 Dariya News

श्रीनगर 24-May-2022

श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज यानी मंगलवार को श्रीनगर के सौरा के अंचार इलाके आतंकियों ने पुलिसकर्मी पर हमला किया। खबर ये है कि हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिसकर्मी की बेटी भी जख्मी हो गई है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन पुलिस कर्मी बच नहीं पाए, रास्ते में ही उन्होंने ने दम तोड़ दिया। आतंकवादियों ने एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर सौरा इलाके में स्थित उनके घर में गोलीबारी की। कादरी को एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हमले में पुलिसकर्मी की 7 वर्षीय बेटी भी घायल हुई है। बेटी का इलाज जारी है, लेकिन खबर ये भी है लड़की खतरे से बाहर है। हमले के बाद आतंकी मौके से भाग खड़े हुए। सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। सभी नाकों पर अलर्ट जारी किया गया है। आतंकियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

नहीं रुक रहे हमले-

12 मई को बडगाम में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था, जब बडगाम जिले की चडूरा तहसील में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल अपने ऑफिस में मौजूद थे। इस घटना के बाद पूरे कश्मीर में हंगमा मच गया था। कश्मीरी पंडितों ने सरकार से मांग की थी कि उनके कार्यस्थल को कश्मीर से हटाकर जम्मू में शिफ्ट किया जाए। राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में कई दिनों तक कश्मीरी पंडित सड़कों पर उतकर प्रदर्शन करते रहे। वहीं आतंकियों ने 2 दिन पहले 22 मई को अमरनाथ यात्रा को लेकर धमकी दी थी। आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने धमकी भरा पत्र जारी किया था। पत्र में आंतकी संगठन की ओर से RSS पर भी निशाना साधा गया था। संगठन की ओर से कहा गया था कि वे यात्रा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन तीर्थयात्री तब तक सुरक्षित हैं, जब तक कि वे कश्मीर मुद्दे में शामिल नहीं होंगे।