कंगना रनौत की बैक टू बैक 9 फिल्में हुई फ्लॉप, ‘धाकड़’ भी बॉक्स ऑफिस पर हुई धड़ाम

5 Dariya News

कंगना रनौत की बैक टू बैक 9 फिल्में हुई फ्लॉप, ‘धाकड़’ भी बॉक्स ऑफिस पर हुई धड़ाम

5 Dariya News

मुंबई 24-May-2022


बॉलीवुड की क्वीन कहीं जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की ‘धाकड़’ फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं हालाँकि फिल्म को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई हैं।जिसके बाद अब इस फ़िल्म की गिनती फ्लॉप फिल्मों में की जा रही है। दरअसल ये कोई पहली बार नहीं हुआ है जब कंगना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. आज इस आर्टिकल में हम धाकड़ के आलावा 8 ऐसी फ्लॉप फिल्मों की सूची लाए हैं जो अपना खर्चा तक नहीं निकाल पाई हैं।

शुरू करने से पहले हम हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म धाकड़ की बात करेंगे-

1 फ़िल्म धाकड़ 

ये फ़िल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों को इसे देखने के लिए उत्साह बढ़ गया था लेकिन अंत में लोगों को निराश ही होना पड़ा। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की मानें तो धाकड़ ने तीसरे दिन 50 लाख कमाए जो अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस पर बुरी तरह से धड़ाम हुई है 

2) आई लव न्यू ईयर

कंगना की ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी फिल्म में कंगना के साथ सनी देओल नज़र आए थे. आपको बता दे इस फिल्म का बजट 16 करोड़ था हालाँकि फिल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.16 करोड़ का बिजनेस किया था

3) कट्टी बट्टी(katti Batti)

'कट्टी बट्टी'(katti batti) नए पीढ़ी के रिश्‍तों, उसमें आने वाली दरार और आज की दुनिया के लिए एक अनोखी प्रेम कहानी हैा इस फिल्‍म में इमरान खान और कंगना रानाउत मुख्‍य भूमिेका में नजर आए थे फ़िल्म 2021 में रिलीज हुई थी. फ़िल्म की कमाई कि बात करें तो फिल्म 34 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी जिसमें  महज 23.75 करोड़ की कमाई की थी

4)पंगा (Panga)

फ़िल्म में कंगना रनौत के साथ जस्सी गिल डेब्यू करते हुए नज़र आये थे। पंगा (Panga) साल 2020 में रिलीज हुई थी। ये फ़िल्म स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित कंगना की फ्लॉप फिल्मों में से एक रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 30 करोड़ का कारोबार किया था जो कि उसकी लागत से काफी कम था।

5) जजमेंटल है क्या? (Judgemental Hai Kya)

कंगना और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या? (Judgemental Hai Kya) साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कुछ भी खास नहीं था ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। जो अपने बॉक्स ऑफिस पर एकदम पिट गई थी। फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये था लेकिन फिल्म केवल 30 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।

6) सिमरन (Simran)

कंगना की फ़िल्म सिमरन 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी जिसका निर्देशन डायरेक्टर हंसल मेहता ने किया था। यह फिल्म दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आई इसलिए यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही। आपको बता दें की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 25 करोड़ रुपये कमाए।

7)  रंगून (Rangoon)

रंगून एक बॉलीवुड वॉर ड्रामा फ़िल्म है, जिसका निर्देशन विशाल भरद्वाज ने किया है।  फिल्म में शाहिद कपूर, सैफ अली खान, कंगना रानौत मुख्य भूमिका मे हैं। बात करें फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस की तो ये फिल्म 80 करोड़ रुपये में बनी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर महज 41 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।

8) थलाइवी(Thalaivi)

थलाइवी(Thalaivi) एक बॉलीवुड बायोपिक है जो तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है। फिल्म विजय ए एल द्वारा निर्देशित है और इसकी पटकथा विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखी गई है। कंगना रनौत और अरविन्द स्वंय थलाइवी में मुख्य भूमिका में नज़र आई थी।  कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ भी फ्लॉप हुई थी। हालांकि इस फिल्म के फ्लॉप होने का कारण, कोरोना काल को माना गया। क्योंकि उस समय फिल्म के रिलीज होते ही कई सिनेमा घर बंद कर दिए गए थे, इस वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस फ़िल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस पर केवल 10 करोड़ की कमाई की थी जबकि फ़िल्म 100 करोड़ के बजट के साथ तैयार हुई थी 

9) मणिकर्णिका

फ़िल्म मणिकर्णिका  झाँसी की रानी की पटकथा रानी लक्ष्मी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है। फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियो द्वारा एवं कृश द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। भारतीय अभिनेत्री कंगना राणावत ने रानी लक्ष्मीबाई की मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फ़िल्म 125 करोड़ के बजट के साथ तैयार हुई थी जो अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर 160 करोड़ रूपये पहुंची थी