Brother's Day: आपकी जिंदगी में सिर्फ एक भाई है या फिर आपके पास सबकुछ है.. ये फैसला आपको करना है

5 Dariya News

Brother's Day: आपकी जिंदगी में सिर्फ एक भाई है या फिर आपके पास सबकुछ है.. ये फैसला आपको करना है

5 Dariya News

24-May-2022

भाई, एक ऐसा शब्द जिसमें भरोसा, प्यार और लगाव एक साथ नजर आता है। हमारी हर गलतियों में सुधार करना, गिरने पर उठाना, कभी दुखी होने पर गले से लगाना व समझना, ये भाईयों के गुण है, जो कि हम सभी के जीवन मे भगवान के तोहफे से कम नहीं है। भले ही नोक-झोंक होती है लेकिन एक बहन के लिए भाई उसकी  जिंदगी का सबसे मजबूत हिस्सा होता है। एक साथ बड़ा होना, लड़ना-झगड़ना, खेल-कूद, गलत रास्ते पर जाने से टोकना.. ये सब आप तभी महसूस करेंगे जब आपकी जिंदगी में भाई होगा। जिंदगी में  शायद आपका सिर्फ एक भाई है या शायद आपके पास बहुत कुछ है, ये फैसला आपको करना है। और आपको ये भी देखना है कि आपके भाई ने आपके जीवन को कैसे समृद्ध किया है। क्यों जिंदगी के सफर में जब पूरी दुनिया आपसे मुंह मोड़ चुकी होगी तब भाई ही आपको अपने साथ खड़ा मिलेगा। वो भी कंधे से कंधा मिलाकर।


जिस तरह हम मदर्स डे और फादर्स डे मनाते हैं, ठीक वैसे ही हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जाता है। एक बहन के लिए भाई सबसे खास होता है। जिसके साथ हम बचपन गुजारते हैं। जिसके साथ हम खेलते-कूदते हैं। लड़ाई करते हैं। उससे कोई बात छिपी नहीं होती है। हर चीज हम भाई के साथ शेयर करते हैं। हर बहन को ये भरोसा होता है कि दुनिया में भाई ही एक ऐसा शख्स है जो किसी भी मुसीबत में उसका साथ नहीं छोड़ेगा। तो आइए आज दिन सभी भाइयों को डेडिकेट करते हैं और जानते हैं कि इस दिन की शुरुआत कैसे हुई।

कब हुई ब्रदर्ज डे की शुरुआत-

अमेरिका के अलबामा में सी डेनियल रोड्स ने इस दिन की शुरुआत की थी। वो पेशे से कलाकार और लेखक थे। 24 मई साल 2005 को सबसे पहली बार बदर्स डे मनाया गया था। बहुत से लोगों में गलतफहमी है कि 10 अप्रैल को मनाया जाने वाला सिबलिंग डे ही ब्रदर्ज डे है। ऐसा नहीं है। ब्रदर्स डे मतलब भाई का दिन होता है। जो सिर्फ भाई के लिए बनाया गया है।नेशनल ब्रदर्स डे अमेरिका से निकलकर दुनिया के कई देशों में पहुंच गया है। रूस, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी समेत कई देशों में इसे मनाया जाता है। हालांकि भारत में अभी इसका ज्यादा चलन नहीं है। लेकिन शुरुआत हो चुकी है। ब्रदर्स डे के दिन भाई के साथ वक्त गुजारें। ये दिन सिर्फ सगे भाइयों के लिए नहीं होता है। बल्कि दोस्त जो भाई की तरह होते हैं उनके साथ भी यह दिन खास बना सकते हैं। बहन अपने भाइयों के लिए खास प्लान कर सकती हैं। उनके साथ मूवी देखने जाए, घूमने जाए। या फिर आज के दिन अपने भाइयों के साथ स्पेशल डिश को एन्जॉय करते हुए बचपन के पलों को याद करें। अगर बहन नहीं है तो भाई-भाई भी इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। अगर भाई दूर हैं तो उसे प्यारा सा मैसेज भेजें। उसके लिए सरप्राइज प्लान करें। उसके साथ कहीं घूमने का प्लान करें।

इसलिए मनाते हैं ब्रदर्ज डे-

यह दिन आदर्श रूप से भाईचारे का जश्न मनाने और जीवन के हर पहलू में भाई के योगदान की सराहना करने के लिए मनाया जाता है। आमतौर पर इसे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ दोस्तों द्वारा भी सोशल मीडिया पर ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं देकर मनाया जाता है। इस दिन भाइयों को गिफ्टस भी दिए जाते हैं। भाई दिवस मनाने का मूल विचार उन्हें विशेष महसूस कराना है।