5 Dariya News

मप्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिशों पर शिवराज ने चिंता जताई और नसीहतें भी दी

5 Dariya News

भोपाल 23-May-2022

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार की सुबह राजगढ़ और बड़वानी के अफसरों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बैठकों में सामाजिक समरसता को लेकर आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। राज्य में बीते कुछ समय में दूल्हे के घोड़े पर बैठने से लेकर अन्य बातों पर विवाद हुए है। उन्होने आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाये रखने की अपील करते हुए कहा, समाज को तोड़ने वालों, समुदायों के बीच खाई उत्पन्न करने वालों को विफल करें। सभी धर्मों और जातियों के लोग हमारे भाई हैं, इनमें किसी प्रकार का भेद नहीं है। असामाजिक तत्वों की ओर इशारा करते हुए चौहान ने कहा, कुछ असामाजिक तत्व हैं, जो भ्रम फैला कर समाज को बाँटते हैं। उन्हें पहचानें और उनसे सतर्क रहें। उनके बहकावे में न आएं और न किसी को आने दें। 

दलित गैर दलित क्यों हो, दलित भी अपने भाई हैं और गैर दलित भी अपने। मुख्यमंत्री ने कहा, देखो अपन तो आएंगे और जाएंगे, लेकिन समाज तो यही रहने वाला है। पर इसमें अगर खाई पैदा हो गई तो वह समाज के लिए घातक है। मेरा केवल इतना कहना है कि एक सोशल अभियान चलना चाहिए और गांव गांव मे जहां ऐसी चीजें होती हैं, बैठकें हो जानी चाहिए ताकि इस तरह का माहौल न बने। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि प्रशासन, जनप्रतिनिधि आपसी सद्भव बनाने के लिए दोनों पक्षों के साथ बैठकें करें, समझाएं। अगर थोड़ी सी बातचीत हो जाएगी, समझ जाएंगे लोग, तो घटनाएं बंद हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों से कहा, पुलिस के साथ ऐसे गांव में सांसद व विधायक समाज के साथ बैठकें करें और लोगों को समझाएं कि इसमें कोई फायदा नहीं है। जमाना कितना अलग दौर में पहुंच गया है। नहीं तो इस तरह की खाईयां अपने समाज को तोडंगी।