धारा-370 पर बोले शाह: PM मोदी ने चुटकियों में हटाया, खून की नदियां तो दूर एक कंकड़ भी नहीं चला

5 Dariya News

धारा-370 पर बोले शाह: PM मोदी ने चुटकियों में हटाया, खून की नदियां तो दूर एक कंकड़ भी नहीं चला

5 Dariya News

20-May-2022

आज काफी समय बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 पर बड़ा बयान दिया है। अमित शाह दिल्ली विश्वविद्यालय में गुरुवार 19 मई को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा- धारा 370 के बारे में लोग कहते थे कि ये नहीं हट सकती, इसे हटाना मुश्किल होगा लेकिन PM मोदी ने धारा 370 चुटकी बजाते हुए हटा दिया। बिलकुल भी समय नहीं लगा। लोग कहते थे कि अगर ऐसा हुआ तो खून की नदियां बह जाएगी। खून की नदियां तो दूर एक कंकड़ भी नहीं चला।भारत के सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने दिखाया कि उनके लिए रक्षा नीति का क्या मतलब है। पहले आतंकवादी हम पर हमला करने के लिए भेजे जाते थे और उरी और पुलवामा के साथ ऐसा करने का प्रयास किए गए थे, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमलों से हमने विश्व भर को दिखाया कि रक्षा नीति का हमारे लिए क्या मतलब है। भारत को जवाब देना आता है।

हम शांति के साथ चलना चाहते हैं। हम विश्वभर में सभी देशों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं, हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं, लेकिन हमारी सेना और हमारी सीमा के साथ जो छेड़खानी करेगा, उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा। पहली बार देश की आंतरिक सुरक्षा के अंदर, देश की वायुवीय सुरक्षा के अंदर देश के किसी नेता ने एक निर्णायक भाषा के साथ विश्व को अपना परिचय कराया कि भारत के साथ भारत की सीमाओं के अंदर कोई इस प्रकार अपमान नहीं कर सकता है।गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि कि आज 75% पूर्वोत्तर राज्यों से आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर एक्ट 1958 (AFSPA) को हटा दिया गया है। हमने ये उन लोगों की मांग और मानव अधिकारों के आधार पर अफस्पा को हटाया। अगर आतंकवाद के मानवाधिकार तो मानवाधिकार उनका भी जो आतंकवाद की भेंट चढ़ते हैं।