5 Dariya News

कोहाड़ द्वारा रूपनगर बस स्टैंड के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

राज्य भर में उच्च स्तरीय ट्रांस्पोर्ट बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने पर जोर

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 10-Oct-2012

पंजाब के परिवहन मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने रूपनगर में बनाये जा रहे अति आधुनिक बस अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। कोहाड़ ने रूप नगर बस स्टेंैंड के निर्माण कार्यों में शामिल अधिकारियों को इस बस स्टैंड के निर्माण की प्राथमिक उपचारिकताएं को शीघ्र मुकम्मल करने के लिए अधिकारियों को कहा है। वर्णननीय है कि पंजाब सरकार ने इम्पू्रूवमैंट ट्रस्ट रूपनगर की 4.54 एकड़ जमीन डिपू मैनेजर पनबस रूपनगर और दो एकड़ जमीन जनरल मैनेजर पंजाब रोड़वेज रूपनगर को तबदील करने की पहले ही स्वीकृति दे दी है।  कोहाड़  ने कहा कि उनका उद्धेश्य ट्रांस्पोर्ट बुनियादी ढांचे को अधिक से अधिक मजबूत और सुविधाजनक बनाना है ताकि राज्य क े लोगों को यात्रा करने के लिए कोई मुश्किल न आये। 

परिवहन मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार ने बस अड्डों पर यात्रियों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने हेतू गत् पांच वर्षों के दौरान समस्त राज्यों में एक दर्जन से अधिक बस अड्डों को आधुनिक रूप दिया है। जालन्धर में 11.60 करोड़ रूपये की लागत से, लुधियाना में 13.47 करोड़ रूपये, होशियारपुर में 7.30 करोड़ रूपये, आन्नदपुर साहिब में 4.78 करोड़ रूपये और मजीठा में 2.70 करोड़ रूपये की लागत से अति आधुनिक सुविधाएं वाले बस अड्डे बनाये हैं। इसके साथ ही पठानकोट, जगराओं, मोगा, फिरोजपुर, शहीद भगत सिंह नगर, ज़ीरा, मुक्तसर साहिब, नंगल, डेरा बाबा नानक में भी बस अड्डों का निर्माण किया गया है। इन बस अड्डों नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है। मोहाली में एक विश्वस्तरीय ए.सी.बस अड्डा बनाया जा रहा है जिसके पहले चरण का कार्य इस वर्ष में सम्पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पीआरटीसी ने भी गत् पांच वर्षों के दौरान फगवाड़ा, मूणक, पातड़ां और अमलोह में बस अड्डे बनाये हैं और कई अन्य बस अड्डों के निर्माण का कार्य चल रहा है।