5 Dariya News

सरहन्द फीडर की तकरीबन 250 फीट की दराऱ मुरम्मत कर एक हफ्ते में पानी किया जायेगा चालू : ब्रम शंकर जिम्पा

अन्य स्थानों पर ज़रूरत के मुताबिक मुरम्मत और गेट नये लगवाए जाएंगे

5 Dariya News

श्री मुक्तसर साहिब 13-May-2022

ब्रम शंकर (जिम्पा), राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन, जल स्रोत, जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री, पंजाब आज गाँव थांदेवाला, श्री मुक्तसर साहिब में सरहिन्द /राजस्थान फीडर नहर में हुए नुक्सान और चल रहे काम का जायज़ा लेने के लिए विशेष के तौर पर पहुँचे।वहां पहुँच कर उन्होंने गाँव वासियों के साथ बात करते हुये बताया कि नहर में पानी का बहाव तेज़ होने के कारण दरार पड़ गयी है और इस नहर की एक हफ्ते में मुरम्मत करके पानी छोड़ दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ साथ आगे से यह समस्या न आए इसका भी विशेष के तौर पर ख़्याल रखा जायेगा। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हैड के गैटों का प्रोजैक्ट भी पास हो गया है और इन गैटों को दुरुस्त किया जायेगा।इस मौके पर उन्होंने आस-पास के गाँवों में जो समस्याएँ पेश आ रही हैं, उस संबंधी भी लोगों के साथ बातचीत की और उनको हल करवाने का भरोसा दिया।श्री कृष्ण कुमार प्रिंसिपल सचिव, जल स्रोत  विभाग ने कहा कि यदि कोई भी खराब या ग़ैर मानक मटीरियल का प्रयोग करेगा तो उसके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।इस मौके कैबिनेट मंत्री डाक्टर बलजीत कौर, विधायक जगदीप सिंह (काका बराड़), विधायक गुरमीत सिंह खुडडीयां, विधायक गोल्डी कम्बोज़, डिप्टी कमिशनर श्री विनीत कुमार भी उपस्थित थे।