5 Dariya News

चक्रवात असानी : अगले 48 घंटों में तमिलनाडु में चलेगी तेज आंधी, होगी बूंदाबांदी

5 Dariya News

चेन्नई 11-May-2022

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 48 घंटों में तमिलनाडु के कई इलाकों में आंधी और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है। चेन्नई में कई जगहों पर बुधवार और गुरुवार को रुक-रुक कर हल्की बारिश होगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे।मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात 'असानी' तेजी से उत्तरी आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ेगा और फिर गुरुवार को कमजोर हो जाएगा।चेन्नई शहर और उपनगरों में चक्रवात असानी के कारण तापमान गिरा। जिसके चलते मंगलवार को बारिश हुई।मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस और नुंगमबक्कम और मीनांबक्कम में 29.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सामान्य से 6.3 और 8.2 डिग्री कम था।