महबूबा ने मोदी सरकार को घेरा: बोलीं- श्रीलंका के हालात से सबक लें..भारत उसी रास्ते पर जा रहा है

5 Dariya News

महबूबा ने मोदी सरकार को घेरा: बोलीं- श्रीलंका के हालात से सबक लें..भारत उसी रास्ते पर जा रहा है

5 Dariya News

11-May-2022

श्रीलंका के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पूरे देश में इमरजेंसी लागू कर दी गई है, प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है, जनता ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के घर को जला दिया। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं। इधर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत को श्रीलंका के मौजूदा हालात से सबक लेने की बात कही है। मुफ्ती ने कहा- भारत उसी राह पर आगे बढ़ रहा है, जिस रास्ते पर श्रीलंका। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे कुछ घंटों पहले उनके समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था। इसके बाद देश में कर्फ्यू लगाना पड़ा और राजधानी में सेना तैनात कर दी गई है। इस हमले के बाद राजपक्षे के समर्थक नेताओं के विरुद्ध बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, राजपक्षे को घर को जलाकर राख कर दिया गया। 

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने ट्वीट किया, श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ उससे सबक लेना चाहिए। वर्ष 2014 से भारत को सांप्रदायिक भय की ओर धकेला जा रहा है। यह उसी अतिराष्ट्रवाद और धार्मिक बहुसंख्यकवाद के रास्ते पर जा रहा है। सामाजिक तानेबाने और आर्थिक सुरक्षा को इसकी कीमत चुकानी होगी।दो दिन पहले श्रीलंका में सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़प ने हिंसक झड़प हुई। उग्र भीड़ ने हिंसा के दौरान प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पैतृक आवास सहित कई नेताओं के घरों को आग के हवाले कर दिया। विरोधियों और सरकार समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में अभी तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। राजधानी कोलंबो में हालात पर काबू पाने के लिए सेना को उतारा गया है।