बधाई हो: हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला ने 87 की उम्र में पास की 10वीं और 12वीं कक्षा

5 Dariya News

बधाई हो: हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला ने 87 की उम्र में पास की 10वीं और 12वीं कक्षा

5 Dariya News

हरियाणा 10-May-2022

भारत में कुछ भी हो सकता है। जी हां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने 87 की उम्र में 10वीं और 12वीं कक्षा पास कर ली है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने आज चौटाला को 10वीं और 12वीं  की मार्कशीट सौंपी। इनेलो सुप्रीमो आम प्रकार चौटाला सोमवार को सर्वसमाज द्वारा मनाई गई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 428वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे। भिवानी पहुंचने पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने बड़े सम्मान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री को दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट सौंपी।इनेलो सुप्रीमो ने 2019 में 10वीं की परीक्षा दी थी लेकिन किन्हीं कारणों से अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए थे, या यूं कहे कि अंग्रेजी में पास नहीं हो पाए थे। अंग्रेजी विषय का परिणाम न आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का रिजल्ट भी रोक लिया था। अगस्त 2021 में 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया था जिसमें उन्होंने 88 प्रतिशत नंबर हासिल किए।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओपी चौटाला समेत कुल 6 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया, जबकि नेशनल ओपन स्कूल में दसवीं में अंग्रेजी विषय पास करने की शर्त ना होने की कारण उन्‍होंने अंग्रेजी विषय की परीक्षा पास नहीं की थी, मगर भिवानी ओपन बोर्ड में 12वीं की परीक्षा देने पर मार्कशीट तभी मिलती है, जब दसवीं पास हो चुकी हो। ऐसे में इस मामले में पेंच फंस गया था।

चौटाला पहले सीएम जिन्हें दोषी साबित होने पर मिली सजा

दरअसल शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जनवरी 2013 में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश चौटाला, उनके बेटे अजय सिंह समेत 55 अन्य लोगों को सजा सुनाई थी। पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा सुनाई गई थी। पिता-पुत्र दोनों ही तिहाड़ जेल में बंद थे। चौटाला पहले सीएम हैं जो किसी घोटाले के आरोप में दोषी साबित हुए और उन्हें सजा मिली। ओमप्रकाश चौटाला पहली बार 2 दिसंबर 1989 को हरियाणा के सीएम बने। इसके बाद जुलाई 1990, मार्च 1991 और जुलाई 1999 में हरियाणा के मुख्यमंत्री बने।