नवनीत राणा की दहाड़: 'पोपट' जैसे संजय राउत पर FIR कराऊंगी, मुझे 20 फीट गहरा दफनाने की धमकी दी थी

5 Dariya News

नवनीत राणा की दहाड़: 'पोपट' जैसे संजय राउत पर FIR कराऊंगी, मुझे 20 फीट गहरा दफनाने की धमकी दी थी

5 Dariya News

नई दिल्ली 09-May-2022

नवनीत राणा ने अकेले ही उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर मोर्चा खोला हुआ है। राणा उद्धव सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं।  नवनीत राणा ने सोमवार को कहा कि वह पुलिस से संपर्क करेंगी और पोपट जैसे संजय राउत के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगी। राणा ने आरोप लगाया कि उन्हें एक गुंडे जैसे सांसद द्वारा खुली धमकी दी गई थी। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद में जमानत पर रिहा हुई अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा सोमवार को जमकर बरसीं। नवनीत राणा आज दिल्ली पहुंच गई हैं। खबर है कि वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करेंगी। दिल्ली पहुंचकर ही नवनीत ने अपने सख्त तेवर दिखाने शुरू कर दिए। नवनीत ने कहा कि उस गुंडे जैसे सांसद ने खुलेआम धमकाया...मैं संजय राउत जैसे पोपट के खिलाफ जाकर FIR दर्ज कराऊंगी। जिन्होंने कहा था कि वह मुझे 20 फीट गहरा दफना देंगे। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों संजय राउत ने नवनीत राणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा था कि जो भी शिवसेना और मातोश्री की ओर आंख उठाकर देखेगा, उन्हें जमीन के 20 फीट नीचे गाड़ दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने सोमवार को कहा कि उनके साथ जेल में महाराष्ट्र के अधिकारियों द्वारा किए गए कथित खराब बर्ताव के मुद्दे को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाएंगे। जमानत शर्तों का उल्लंघन करने पर राणा दंपति के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस एक बार फिर अदालत पहुंची है। वहीं सरकारी वकील ने अदालत से मांग की है कि जेल से बाहर आने के बाद नवनीत राणा और उनके पति ने बेल की शर्तों का उल्लंघन किया है।  इस पर मुंबई के सेशन कोर्ट ने राणा दंपति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और पूछा है कि उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट क्यों नहीं जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि राम के नाम पर पूरी जिंदगी ही जेल में काटनी पड़ जाए तो मैं उसके लिए भी तैयार रहूंगी। हमने जमानत की शर्तों का कोई उल्लंघन नहीं किया है। हमारे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उन्हें लेकर तो हमने कोई बात ही नहीं की है।