अयोध्या राम मंदिर के लिए 90 लाख की संपत्ति दान करेंगे मोहम्मद समर, CM योगी को सौंपेगे प्रॉपर्टी

5 Dariya News

अयोध्या राम मंदिर के लिए 90 लाख की संपत्ति दान करेंगे मोहम्मद समर, CM योगी को सौंपेगे प्रॉपर्टी

5 Dariya News

अयोध्या 09-May-2022

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, सब आपस में भाई भाई.. ये मुहावरा हमने बचपन से लेकर आज तक सुना है, लेकिन ऐसी मिसालें बहुत कम देखी हैं जो इस मुहावरे को सही साबित कर दें। आज हम आपको एक ऐसे मुसलमान के बारे में बताएंगे जो राम मंदिर के लिए अपनी 90 लाख की संपत्ति दान में देने जा रहा है। जी हां हमें बात कर रहे हैं खालापार निवासी मोहम्मद समर गजनी की। गजनी को भगवा कपड़ों से बहुत लगाव है और अकसर भगवा कपड़े ही पहने रखते हैं।इस मुस्लिम परिवार ने हिंदू मुस्लिम भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से अपनी 90 लाख की संपत्ति राम मंदिर निर्माण में देने की घोषणा की है। मोहम्मद समर गजनी बीजपी नेता हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने प्लॉट और खेती की जमीन के कागज उन्हें सौंपने की बात कही है, ताकि संपत्ति की धनराशि मंदिर निर्माण में लगाई जाए।गजनी ने अपनी निजी संपत्ति राम मंदिर निर्माण में देने की घोषणा की ।

शुक्रवार को यह घोषण करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 90 लाख रुपये की निजी संपत्ति को वह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण में देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलेंगे और संपत्ति के कागज उनके द्वारा राम मंदिर ट्रस्ट के नाम करेंगे। ताकि की इस संपत्ति को बेचकर उसकी धनराशि राम मंदिर निर्माण में लगाई जा सके। उन्होंने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम के बीच प्यार पैदा करने के लिए यह फैसला लिया है।मोहम्मद समर गजनी ने बताया कि उनके पास शहर के योगेंद्रपुरी मे करीब 300 गज प्लाट है। वंही शहर के ही कृष्णापुरी में 100 गज से अधिक का दूसरा प्लाट है। इसके अलावा जनपद के गांव निराना में उनकी दो बीघा खेती की जमीन पड़ी है। यह उनकी निजी संपत्ति है, जिसका बैनामा उनके नाम है। इस बनामे को वह राम मंदिर ट्रस्ट को देंगे, जिससे ट्रस्ट 90 लाख रुपए अर्जित कर लेगा। गजनी के इस फैसले से पूरे इलाके में उनकी चर्चा हो रही है।

भगवा कपड़ों में पड़ी थी ईद की नमाज

ईद की नमाज के दौरान समर गजनी भगवा कपड़े पहनकर और गले में बीजेपी का पटका लगा कर नमाज अदा करते हुए नजर आए थे। भगवा कपड़े पहनकर नमाज अदा करने के बारे में जब मोहम्मद समर गजनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, आज योगी जी के राज में मोहब्बत वाला माहौल है, योगी जी ने पूरे उत्तर प्रदेश को भगवामय कर दिया है। चारों तरफ मोहब्बत ही मोहब्बत है। सब मिलजुल कर रहते हैं।  भगवा रंग मोहब्बत का प्रतीक है इसलिए इसके जरिए हम संदेश देना चाहते हैं कि योगी जी के राज में एक दंगा मुक्त प्रदेश बना है जहां पर हिन्दू-मुस्लिम सभी प्यार से रह रहें और पूरे प्रदेश में कही कोई दंगा नहीं हुआ है। जो भगवा सरकार चल रही है उसका प्रतीक मोहब्बत है। मुस्लिम समाज को हम ये संदेश देना चाहते हैं कि योगी सरकार आपकी तरफ प्यार का हाथ बढ़ाना चाहती है आप सब लोग भी मोहब्बत से हमारे साथ हाथ मिलाएं।