5 Dariya News

अनुसूचित जाति वर्ग को न्याय दिलवाने में पूरी तनदेही से निभाई जाएगी जिम्मेदारी: विजय सांपला

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के नव-नियुक्त चेयरमैन को होशियारपुर पहुंचने पर जिला प्रशासन ने दिया गार्ड आफ ऑनर

5 Dariya News

होशियारपुर 04-May-2022

चेयरमैन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार श्री विजय सांपला ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग को न्याय दिलवाने के लिए सरकार की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी तनदेही से निभाया जाएगा व अनुसूचित जाति से संबंधित किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वे चेयरमैन बनने के बाद आज पहली बार होशियारपुर में पहुंचे थे व जिला प्रशासन की ओर से उनको लोक निर्माण विभाग के रैस्ट हाउस में गार्ड आफ ऑनर भी दिया गया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री विजय सांपला ने कहा कि वे पहले भी चेयरमैन के पद पर होते हुए इस वर्ग को इंसाफ दिलाने में कामयाब हुए थे व उस समय आयोग को प्राप्त हुई शिकायतों के निपटारे की दर 80 प्रतिशत से अधिक रही थी। 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से दोबारा सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व तनदेही से निभाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।इस दौरान श्री विजय सांपला का डिप्टी कमिश्नर  श्री संदीप हंस व एस.एस.पी. श्री सरताज सिंह चाहल की ओर से स्वागत किया गया। इसके बाद  चेयरमैन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की ओर से डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी से मौजूदा हालातों के बारे में बातचीत भी की गई। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग की मुश्किलों को पहल के आधार पर हल करना यकीनी बनाया जाए।डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। इस मौके पर अन्य जिला अधिकारी व अलग-अलग शख्सियतें उपस्थित थी।