5 Dariya News

सांसद मनीष तिवारी के प्रयासों के चलते किसानों को मिलेगा चार गुणा अधिक मुआवजा

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर दी जानकारी

5 Dariya News

मोहाली 04-May-2022

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के प्रयासों के चलते आखिरकार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया किसानों को ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहण की गई जमीन के लिए मुआवजे की 4 गुणा रकम देने को तैयार हो गई है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद तिवारी को पत्र लिखकर अवगत करवाया है। सांसद तिवारी ने इस संबंध में एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए, बताया कि मोहाली में एयरपोर्ट रोड को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहण की गई जमीन का उचित मुआवजा न मिलने के चलते किसान बीते करीब 8 महीनों से प्रदर्शन कर रहे थे। सांसद तिवारी ने इस संदर्भ में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखने सहित संसद में भी मामले को उठाया था। 

जिन्होंने बताया था कि उक्त जमीन चंडीगढ़ शहर के निकट है और किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। जिसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशों पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया किसानों को पहले दी जा रही मुआवजा राशि से 4 गुणा अधिक रकम देने को तैयार हो गई है। गौरतलब है कि ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास आईटी रोड (पी.आर-7) से कुराली चंडीगढ़ रोड तक 32 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण किया जाना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से पहले जिस जगह का 24 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना था, उसके लिए अब करीब 1 करोड़ रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाएगा।'