रिपोर्टिंग छोड़ PM मोदी को नमस्कार करने लगी अंजना ओम कश्यप, लोग बोले-मालिक ने पलटकर भाव नहीं दिया

5 Dariya News

रिपोर्टिंग छोड़ PM मोदी को नमस्कार करने लगी अंजना ओम कश्यप, लोग बोले-मालिक ने पलटकर भाव नहीं दिया

5 Dariya News

04-May-2022

पत्रकारों का काम सवाल पूछना है। लेकिन अगर वो सवाल पूछना छोड़कर बाकी दूसरे कामों को तवज्जो दे तो, सवाल तो उठेंगे ही। इन दिनों PM मोदी जर्मनी के दौरे पर हैं।  पहले चरण में जर्मनी की राजधानी पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत के लिए कई लोग शामिल हुए। वहीं भारत से भी कई पत्रकार वहां गए हैं। आजतक भला कहां पीछे रहने वाला है, खुद को सबसे तेज कहने वाले चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप भी वहां रिपोर्टिंग के लिए गईं। उन्होंने रिपोर्टिंग के दौरान अपनी रिपोर्टिंग को बीच मे छोड़कर पीएम मोदी को देख उन्हें नमस्कार किया, तो बस फिर क्या था। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी।

कांगेस भी कहां पीछे रहने वाली थी। कांगेसी नेता  Srinivas BV ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।  इस वीडियो में आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप रिपोर्टिंग करते हुए नजर आ रही है इस दौरान अंजना ओम कश्यप ने पीएम मोदी के सामने पहुंच कर उन्हें नमस्कार किया है आपको बता दें इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रीनिवास ने लिखा है कि मीडिया का काम सवाल पूछना होता है या फिर पीएम मोदी को नमस्कार करना?

अंजना ॐ कश्यप और उनके चैनल “आजतक” की औक़ात इतनी थी कि PM से प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में सवाल पूछतीं और उनके गले का पानी सुखा देतीं। लेकिन एंकर अपने आप को उस स्तर पर ले आईं हैं कि सामने ही “मोदी-मोदी” करने के बाद भी “प्रधानमंत्री नमस्ते” करके रह गईं और मालिक ने पलटकर भाव भी नहीं दिया। pic.twitter.com/hXMbwMFVSm

— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) May 2, 2022

वहीं एक पत्रकार  Shyam Meera Singh ने भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा- अंजना ॐ कश्यप और उनके चैनल आजतक की औक़ात इतनी थी कि PM से प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में सवाल पूछतीं और उनके गले का पानी सुखा देतीं। लेकिन एंकर अपने आप को उस स्तर पर ले आईं हैं कि सामने ही मोदी-मोदी करने के बाद भी प्रधानमंत्री नमस्ते करके रह गईं और मालिक ने पलटकर भाव भी नहीं दिया।

मीडिया का काम 'सवाल' पूछना होता है
या फिर 'प्रधानमंत्री नमस्कार' करना?

pic.twitter.com/J2L1yGUcu4

— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 2, 2022

इस वीडियो के वायरल होने के बाद ही लोगों ने कांग्रेस नेता को भी ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा- कमाल है यह बात उस पार्टी के लोग बोल रहे हैं.. जिन्होंने नेहरू के smy se मीडिया को अपनी जूती पर रखा हुआ था। माना तुम लोगों में शर्म नही है पर कम से कम ऐसी बात तो मत करो जो तुम्हारा ही अतीत हो..

अभी करोना खत्म नहीं हुआ प्रधानमंत्री ऐसे घूम रहे हैं जैसे उन्होंने कोई स्पेशल दवाई खा रखी हो कि उनको कोरोनावायरस होगा नहीं अरे कोई इनको समझाए आओगे तो लौटकर भारत कुछ साथ ले आए तो क्या होगा देशवासियों का यह तो मानते नहीं यात्रा फिर से शुरू कर दी

— @raviagarwal (@raviagarwal1100) May 2, 2022

वहीं एक यूजर Raviagarwal ने लिखा- अभी करोना खत्म नहीं हुआ प्रधानमंत्री  ऐसे घूम रहे हैं जैसे उन्होंने कोई स्पेशल दवाई खा रखी हो कि उनको कोरोनावायरस होगा नहीं अरे कोई इनको समझाए आओगे तो लौटकर भारत कुछ साथ ले आए तो क्या होगा देशवासियों का यह तो मानते नहीं यात्रा फिर से शुरू कर दी