5 Dariya News

ऐक्शन, रोमांस का जबरदस्त डोज है Gaurrav Jha की भोजपुरी फिल्म 'भागवत गीता' का ट्रेलर

5 Dariya News

मुंबई 03-May-2022

भोजपुरी एक्टर गौरव झा (Gaurrav Jha) और एक्ट्रेस रितु सिंह (Ritu Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भागवत गीता’ (Bhagwat geeta) को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए गए थे, जिसमें गौरव और रितु के बीच शानदार लव केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी, जिसके बाद फैंस इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए थे. ऐसे में अब इसे लेकर लोगों को इंतजार भी खत्म होता दिख रहा है. इसका ट्रेलर वीडियो (Bhagwat geeta Trailer video) रिलीज कर दिया गया है, जिसमें ऐक्शन, रोमांस का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिल रहा है. इसे दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है.

भोजपुरी फिल्म ‘भागवत गीता’ (Bhojpuri Film Bhagwat geeta) का ट्रेलर वीडियो SRK MUSIC के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस मूवी का नाम सुनकर तो एक पल के लिए आपको लग रहा होगा कि ये कोई अध्यात्मिक या बाल-ब्रह्मचारी वाली फिल्म होगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. इस मूवी में आपको ‘भागवत गीता’ की प्रेम कहानी देखने के लिए मिलेगी, वो भी बॉलीवुड स्टाइल में और नए प्रस्तुती के साथ. इसमें आपको एक्टर-एक्ट्रेस के लुक से लेकर ऐक्शन तक जबरदस्त दिखने वाला है. भागवत यानी की गौरव झा (Gaurrav Jha Upcoming Bhojpuri Films) हैं और गीता रितु सिंह (Ritu Singh Films) हैं. 

दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे के प्यार में दिखाई देने वाले हैं, जिनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. 3.42 मिनट के ट्रेलर वीडियो में ऐक्शन, इमोशन और रोमांस सब कुछ बेहतरीन ढंग से देखने के लिए मिलने वाला है. इसका ट्रेलर जब इतना बेहतरीन है तो सोचिए फिल्म कितनी शानदार होने वाली है. और तो और इसमें आपको दिल को छू जाने वाले बेहद रोमांटिक गानों की भी झलकियां देखने के लिए मिलेंगी.

ट्रेलर के अंत में रितु सिंह दिल को छू जाने वाली बात बोलती हुई दिखाई देंगी कि ‘परिवार की खुशी के आगे अपनी खुशी कुछ भी नहीं होती है.’ उनका इस लाइन को बोलना और जो पल होता है वो बहुत ही इमोशनल होता है. एक्टर को उनके प्यार में तड़पते हुए देखेंगे. फिल्म के ट्रेलर वीडियो को कुछ ही देर में 16 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी फिल्म ‘भागवत गीता’ (Bhagwat geeta) की कास्ट की बात की जाए तो इसमें गौरव झा और रितु सिंह के अलावा सोनू पांडे, सीपी भट्ट, सौम्यो रंजन, सोनिया मिश्रा और प्रिया मिश्रा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. इसका म्यूजिक अभिजीत मजुमदार ने दिया है. 

इसके लिरिक्स राजेश मिश्रा, प्रेम सागर सिंह ने लिखे हैं. डायरेक्टर सुनील उपाध्याय हैं. प्रोड्यूसर गौरव झा हैं. थर्ड डोर एंटरटेनमेंट के बैनर के जरिए इस फिल्म का निर्माण किया गया है. स्टोरी सुनील उपाध्याय की है. सिनेमेटोग्राफर अयुब अली खान हैं. कोरियोग्राफर एंटनी राजू हैं. प्रोडक्शन शेखर यादव का है.