5 Dariya News

डीजीपी पंजाब वी. के. भावरा ने पुलिस मुलाज़िमों के साथ किया खूनदान

पंजाब पुलिस द्वारा लगाए गए विशेष कैंप के दौरान 120 से अधिक पुलिस मुलाजिमों ने खूनदान किया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 25-Apr-2022

डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी), पंजाब वी.के. भावरा ने आज यहाँ पंजाब पुलिस हैडक्वाटर में लगाए गए एक विशेष खूनदान कैंप के दौरान अग्रिम पंक्ति में रह कर ख़ून दान किया। इस मौके पर ए.डी.जी.पी. कल्याण अर्पित शुक्ला भी मौजूद थे।पंजाब पुलिस के वैलफेयर विंग की तरफ से एच.डी.एफ.सी. बैंक के सहयोग से ‘डोनेट ब्लड एंड सेव ए लाईफ़ ’ के बैनर तले विशेष कैंप लगाया गया। ख़ून दान कैंप का आयोजन डाक्टर प्रियंका नागरथ और पीजीआईऐमईआर चंडीगढ़ की 14 सदस्यीय टीम की देख-रेख में किया गया।डीजीपी वी.के. भावरा ने खूनदान करने के लिए आगे आने वाले सभी वालंटियरों की सराहना की और खूनदानियों को बैज भी लगाए।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये ए.डी.जी.पी. कल्याण अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस खूनदान कैंप में 165 दानियों ने खूनदान करने के लिए शमूलियत की, जिनमें से 120 पुलिस मुलाज़िम खूनदान के लिए योग्य पाये गए। 

उन्होंने बताया कि खूनदान करने के इलावा 22 पुलिस मुलाजिमों ने मरने के उपरांत स्वैच्छा से अंग दान करने का भी प्रण किया है।ए.डी.जी.पी. शुक्ला ने कहा कि जरूरतमंदों ख़ास कर थैलेसीमिक, गर्भवती महिलाओं और ब्लड कैंसर के मरीज़ों, जिनको बचाव के लिए निरंतर ख़ून चढ़ाने की ज़रूरत होती है, को ख़ून दान करने के लिए आगे आने के लिए सभी दानियों को प्रशंसा पत्र, गुलाब का फूल और एक उपहार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि खूनदान करने के उपरांत खूनदानियों को रिफरैशमैंट भी दी गई।इस मौके पर दूसरों के इलावा एचडीएफसी ब्रांच बैंकिंग हैड विनीत अरोड़ा, एचडीएफसी ज़ोनल हैड जसजीत कटियाल, एचडीएफसी ज़ोनल हैड कॉर्पोरेट सैलरीज़ मुनीश मंगलेश और एआईजी वैलफेयर सुखवंत सिंह गिल उपस्थित थे।