5 Dariya News

उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालिसा नहीं पढ़ पाईं नवनीत राणा.. पुलिस ने गिरफ्तार किया

नवनीत राणा के घर के बाहर सैकड़ों शिवसैनिक जमा हो गए और जमकर नारेबाजी की। नवनीत राणा को अपना फैसला बदलना पड़ा। लेकिन उनकी मश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही हैं। अब नवनीत को पुलिस थाने लेकर चली गई है।

5 Dariya News

मुंबई 23-Apr-2022

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने आज सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का चैलेंज दिया था। इसके बाद नवनीत राणा के घर के बाहर सैकड़ों शिवसैनिक जमा हो गए और जमकर नारेबाजी की। नवनीत राणा को अपना फैसला बदलना पड़ा। लेकिन उनकी मश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही हैं। अब नवनीत को पुलिस  थाने लेकर चली गई है। 

इससे पहले नवनीत राणा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा हो गया। हम मातोश्री तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन जो हनुमान चालीसा हम करने वाले थे, वो कई भक्त वहां मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। कहीं ने कहीं ये सिद्ध होता है कि हमारी आवाज वहां तक पहुंची है। हमारा मकसद पूरा हो गया है।

मुंबई के खार इलाके में अमरावती सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं को उनके आवास के बाहर देखा गया। इस बीच नवनीत और उनके पति रवि राणा को पुलिस खार पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची है। इस दौरान नवनीत ने कहा कि हमें जबरन यहां लाया गया है। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से मदद की गुहार लगाई है।

शिवसेना गुंडों की शिवसेना रह गई है

उन्होंने कहा कि जो भी गुंडे उद्धव ठाकरे ने हमारे घर तक भेजे हैं, अमरावती के घर में हो या मुंबई के घर में हो। बाला साहब के साथ ही उनके शिवसैनिक कब के चले गए। आज की शिवसेना गुंडों की शिवसेना रह गई है। बाला साहब के शिवसैनिक होते तो वा आज हमारे साथ खड़े होते। हिंदुओं के साथ खड़े रहते। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, हमें विश्वास था कि ऐसा हो भी नहीं सकता था।

ये है पूरा मामला- 

दरअसल, बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। वहीं इस एलान के बाद से शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता राणे परिवार के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई कार्यकर्ता तो बैरिकेड्स तोड़कर गेट के अंदर भी घुस गए। हालांकि, राणा दंपति मातोश्री तो नहीं पहुंचे, पर उनके समर्थकों ने वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया।