RRR VS KGF 2: कौन सी फिल्म पहले 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस के टॉप पर है?

5 Dariya News

RRR VS KGF 2: कौन सी फिल्म पहले 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस के टॉप पर है?

RRR VS KGF 2 ये दोनों ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने सिनेमाघरों में तूफ़ान मचा दिया है।आरआरआर ने अभी तक की कुल कमाई 1031.35 करोड़ रुपये हो चुके हैं। वहीं KGF 2 ने 63.66 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।

5 Dariya News

मुंबई 18-Apr-2022

RRR and KGF 2 Box office Collections: यश(Yesh) स्टार एक्शन ड्रामा केजीएफ: चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म को बहुत कड़ी टक्कर दे रहा है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों के बीच समान रूप से पसंद किया जा रहा है। फ़िल्म आरआरआर 25 मार्च को रिलीज़ (RRR Box Office) हुई थी इसके रिलीज से पहले ही इसके मेकर्स ने फैंस के बीच धूम मचा दी है।

अब, फिल्म और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, केजीएफ: चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रहा है, रिलीज के बाद से हर दिन नए रिकॉर्ड बनाए गए हैं। एक तरफ प्रशांत नील की केजीएफ 2 ने ओपनिंग डे पर अब तक की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है तो वहीं आरआरआर अभी भी हिंदी से लेकर देशभर में कमाई के मामले में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है।

RRR Film की कमाई की बात करें तो आरआरआर ने तीसरे हफ्ते 21वें दिन (RRR Box Office Day 21 Collection) 4.64 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ आरआरआर की कुल कमाई 1031.35 करोड़ रुपये हो चुके हैं। वैसे ही अगर हम KGF Chapter 2 की बात करें तो केजीएफ के हिंदी वर्जन में इस फिल्‍म ने रेकॉर्ड 63.66 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। वहीं ओपनिंग डे पर केजीएफ ने देशभर में 134 करोड़ से ज्यादा रुपये बटौरे हैं। जबकि हिंदी में आरआरआर ने पहले दिन महज 12 करोड़ रुपये कमाए थे।


आरआरआर के 21 दिन


फ़िल्म आरआरआर को 21 दिन बीत चुके है लेकिन आज भी फिल्म को लेकर सिनेमाघरों में भीड़ लगी हुए है।फ़िल्म को तीसरे हफ्ते के छठें दिन हिंदी में 4.64 करोड़ की कमाई हुई। इसी के साथ जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म RRR ने 1031.35 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। जो इस बात का स्पष्ट सबूत है की आज भी इस  फिल्म के लिए लोगों के मन में एक्साइटमेंट बनी हुई है ।


यह भी पढ़ें: 19 साल का है KGF Chapter 2 का एडिटर: क्या आप यकीन कर सकते हैं?  


RRR vs KGF Chapter 2


KGF Chapter 2 के रिलीज़ होने से लेकर अभी तक अनुमान लगया जा रहा है की ये फिल्म सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है हलांकि हुआ भी कुछ ऐसा ही। केजीएफ के हिंदी वर्जन में इस फिल्‍म ने रेकॉर्ड 63.66 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। वहीं ओपनिंग डे पर केजीएफ ने देशभर में 134 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाए हैं। जबकि हिंदी में आरआरआर ने पहले दिन कुल 12 करोड़ रुपये कमाए थे। 

KGF Chapter 2

Day 1- 116 crores

Day 2- 91 crores

Day 3- 80-82 crores

Total- 287-289 crores

RRR

Day 1- 134 crores

Day 2- 89 crores

Day 3- 102 crores

Total- 325 crores

अब देखते हैं कि क्या केजीएफ 2 आरआरआर को पछाड़ देगी या यह सिर्फ लोगों का दिल जीत पाएगी।



यह भी पढ़ें :- Thar : पिता-पुत्र की जोड़ी अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर ने रिलीज किया अपकमिंग थ्रिलर का ट्रेलर

 

English : RRR vs KGF 2: Which Film Top The Box office In The First 3 Days