5 Dariya News

रक्तदान मानवीय एकता और सारे विश्व के एकीकरण का स्पष्ट प्रमाण है

5 दरिया न्यूज

मोरिंडा 09-Oct-2012

सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ब्रांच मोरिंडा में  स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्त दान शिविर में 168 निरंकारी श्रद्वालुओं ने स्वेच्छा से रक्त दान दिया जिसमें 16 महिलायें शामिल थी । ऐसे रक्तदान शिविर सतगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के आदेशानुसार प्रतिवर्ष लगाए जा रहे है। इस रक्त दान शिविर का उद्घाटन डा० बी एस चीमा, ज़ोनल इन्चार्ज ,सन्त निरंकारी मण्डल,चंडीगढ़ ने किया । इस रक्त दान शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताआें को प्रोत्साहित करते हुए डा० चीमा ने कहा कि रक्तदान मानवीय एकता और सारे विश्व के एकीकरण का स्पष्ट प्रमाण है । मानव रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है । 

यह रक्त एेसे रोगियों की जिन्दगी बचाएगा जो जिंदगी  और मौत के बीच जूझ रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि निरंकारी मिशन के अनुयाईयों  द्वारा मानवता को दिए जा रहे अहम् योगदान की उत्कृष्ठ समाज सेवी इकाईयों ने भी भूरी-भूरी प्रशंसा की है । पहले यह शिविर विशेषकर हर वर्ष अप्रैल से सितम्बर के दौरान लगाए जाते थे लेकिन वर्ष 2009 से ये शिविर पूरे वर्ष ही लगाए जा रहे हैं । यह रक्त दान शिविर श्री  इन्दर मोहन गुलाटी,  मुखी, सन्त निरंकारी मण्डल, मोरिंडा ब्रान्च व रोपड़ डेरा बस्सी क्षेत्र के संत निरंकारी सेवादल के क्षेत्रीय संचालक श्री शुभकरण जी  की देखरेख में निरंकारी सेवादल व साधसंगत की सहायता से आयोजित किया गया । रक्तदान शिविर निरंकारी मिशन के  मुख्य कार्यक्रमों  का एक हिस्सा है। इस मौके पर एवं गनमान्य लोग भी  विशेष तौर पर शामिल हुए।