5 Dariya News

अगर आपके पेशाब में बियर की तरह झाग दिखने लगी है, तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है

यदि आपके पेशाब में बुलबुले या झाग दिखाई दे तो ये पेट के ट्यूमर का लक्षण हो सकता है

5 Dariya News

दिल्ली 16-Apr-2022

कहते हैं कि इंसान के पेशाब का रंग उसके स्वास्थ्य के बारे में सबकुछ बता देता है। शरीर में पानी की कमी होगी तो पेशाब गहरा पीले रंग का हो जाएगा। पेशाब को रंग लाल है तो तुंरत, बिना देर किए डॉक्टर के पास जाना ही बेहतर होता है। वहीं अगर आपके पेशाब में बियर की तरह झाग बन रहे हैं तो इसकी एक बड़ी वजह किडनी में खराबी हो सकती है। किडनी यानी गुर्दा हमारे खून को फिल्टर करता है और कचरे को मूत्र में परिवर्तित कर देता है। यदि यह प्रक्रिया ठीक से काम नहीं कर रही है, तो आपका पेशाब फोमी या झाग वाला हो सकता है।

कैंसर-

कैंसर सैंकड़ों प्रकार के होते हैं। लक्षण शुरुआत में दिखाई दे तो मरीज की जान बचाई  जा सकती है। कैंसर इसलिए खतरनाकर है क्योंकि इसके लक्षण ज्यादातर तभी दिखाई देते हैं जब ये पूरे शरीर में फैल चुका हो। शरीर में तीन जगहों के कैंसर को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है- फेफड़े, प्रोस्टेट और पेट का कैंसर। Medino फार्मेसी के हेड फार्मेसिस्ट Giulia Guerrini के अनुसार- यदि आपके पेशाब में बुलबुले या झाग दिखाई दे तो ये पेट के ट्यूमर का लक्षण हो सकता है। पेट के कैंसर के शुरुआती स्टेज में कैंसर सैल पॉलीप का रूप लेते हैं जो बड़ी आंत में बनने लगता है। इसी कारण शरीर में लक्षण दिखाई देने लगते हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि 90 प्रतिशत कैंसर के मरीजों में इस प्रकार का एक ना एक लक्षण दिखाई देता है। इन्हीं लक्षणों को हमें पहचानना होता है और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। इस खबर को पढ़ने वाले ऐसा बिलकुल ना समझें कि पेशाब में झाग दिखाई देने का मतलब 100 प्रतिशत कैंसर ही है। ये एक कैंसर का लक्षण हो सकता है, इसलिए बेहतर होगा डॉक्टर से सलाह ली जाए।

सभी खबरों को आसानी से पढ़ने के लिए यहां  क्लिक करें-- 

ये भी हो सकते हैं कारण- 

चोनम मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च के अनुसार, इंसुलिन के उतार-चढ़ाव के स्तर के कारण डायबिटीज के रोगियों में प्रोटीनुरिया की समस्या गंभीर हो जाती है, क्योंकि यह किडनी में खून के प्रवाह को प्रभावित करती है। इसके अलावा, अध्ययन में यह भी पाया गया कि जो लोग डायबिटीज से जूझ रहे होते हैं, उनकी किडनी भी प्रभावित होती है। जिसके कारण पेशाब में झाग बनने लगते हैं। 

थायराइड की समस्या

आपका शायद यह बात पता ना हो कि किडनी और थायराइड एक दूसरे को प्रभावित करते हैं। यदि आपका थायरॉयड ठीक से काम नहीं कर रहा है तो इससे किडनी की कार्यप्रणाली भी प्रभावित होती है। और यदि आप किसी किसी प्रकार की किडनी की बीमारी से ग्रस्‍त हैं, तो इससे आपका थायरॉइड भी प्रभावित होता है। यह दावा इंडियन जर्नल ऑफ एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्‍म में प्रकाशित एक अध्ययन में किया गया। असल में, थायरॉइड हार्मोन प्रोटीन संश्लेषण और हमारे शरीर में सेल की वृद्धि को प्रभावित करता है। यदि इसमें कोई खराबी होती है, तो यह सीधे किडनी की कार्यप्रणाली को प्रभावित करती है और गंभीर मामलों में किडनी फेलियर भी हो सकता है।

जब भी आपको पेशाब में गहरा झाग दिखे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। यानि कि हल्का झाग तो हर किसी को पेशाब करते वक्त नजर आता है। लेकिन अगर आपको अपने पेशाब का रंग गहरा पीला, बदबूदार और झागयुक्त दिखे तो आपको जल्दी ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कई बार ये लक्षण किडनी खराब होने के भी होते हैं।