5 Dariya News

वीरेश शांडिल्य ने परिवार सहित कालका में सिद्ध पीठ काली माता मंदिर में शीश नवाकर माँगा सरबत का भला

शांडिल्य ने की राष्ट्र की खुशहाली व आतंकवाद मुक्त भारत बनने व सरबत के भले की कामना

5 Dariya News

पंचकूला/कालका 14-Apr-2022

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य कालका में सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर में माथा टेकने पहुँचे । वीरेश शांडिल्य ने पूरी रीद्धी-सिद्धि के साथ मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की स्तुति की और देश व प्रदेश की खुशहाली के लिए मां से आशिर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी पंकज शांडिल्य, पुत्र वासुरंजन शांडिल्य व शिवरंजन शांडिल्य,पारस शर्मा,मेघा भी उनके साथ थे।एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा भारत पीरों फ़क़ीरों ऋषि मुनियो की धरती है कोई भी धर्म आपसी भाई चारे को खत्म करने की शिक्षा नहीं देता। शांडिल्य ने बताया आज उन्होंने राष्ट्र की खुशहाली व आतंकवाद मुक्त भारत बनने व सरबत के भले की कामना माता रानी से की है।उन्होंने माता कालका जी से दुआ की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बने और उन्होंने कहा की यह भारत पीर-पैगम्बरों,ऋषि-मुनियों की धरती है।वही शांडिल्य ने कहा उन्होंने शीश नवाते हुए कहा की नरेद्र मोदी के नेतृत्व में देश भारत आतंकवाद मुक्त बने और माँ कालका जी अपना प्रताप अपनी आशीष राष्ट्र को दें और देश में भाईचारा आये,रामराज आये,जात-पात का भेदभाव मिटे और देश कोरोना मुक्त हो ऐसी प्रार्थना की।

एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा की आज अगर देश में अशांति है,आतंकवाद है और अफरा-तफरी मची हुई है आपसी भाईचारा खत्म हो रहा है उसका कारण धर्म के प्रति आस्था औपचारिकता मात्र रह गयी है । उन्होंने कहा चाहे हिन्दू हो या मुसलमान सिख हो या इसाई कोई भी धर्म आपसी दंगे करने की शिक्षा नहीं देता,देश के माहौल को अस्थिर करने ,जात-पात में जहर घोलने की शिक्षा नहीं देता।शांडिल्य ने कहा उन्होंने माँ के आगे झोली फैलाकर अरदास की समाज की हर गलती को माफ़ करते हुए उन्हें सदबुद्धि व आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शक्ति प्रदान करें । वही शांडिल्य ने कहा माँ कालका जी के आगे प्राथना की जो उन्होंने आतंकवाद के खात्मे की राष्टव्यापी मुहिम छेड़ी है उसमे वह वीरगति को प्राप्त देश के लिए लड़ते हुए हो और जब भी उनकी मौत आए आतंकवाद का सामना करते हुए बम-गोली से आएं । उन्होंने देश के युवाओं से इस धार्मिक यात्रा से आह्वान किया की उठो आज भारत माँ,धरती माँ व देवी माँ इन सब का कर्ज चुकाने का संकल्प लें और भारत को आतंकवाद मुक्त बनाने का संकल्प लें।