5 Dariya News

प्रदेश में तीन परिवारों की अलगाववादी राजनीति को खत्म कर "नए जम्मू-कश्मीर" बनाएगी भाजपा : तरुण चुघ

जम्मू के सीनियर पीडीपी नेता सुरिंदर चौधरी व उनके समर्थक पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल

5 Dariya News

जम्मू 05-Apr-2022

भाजपा के राष्ट्रिय महासचिव तरुण चुघ ने अलगाववाद की राजनीती करने वाली राजनितिक पार्टी पीडीपी को मंगलवार को एक बड़ा झटका देते हुए  उनके वरिष्ठ नेता सुरिंदर चौधरी सहित एक दर्जन से अधिक अन्य नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया।तरुण चुग ने जम्मू में आयोजित एक समारोह में उनका पार्टी में स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे ने एक नए युग की शुरुआत की है। जिसके बाद भाजपा केंद्र शासित प्रदेश में लोकप्रियता हासिल कर रही है।मोदी की अगुवाई में जम्मू-कश्मीर उन तीन परिवारों की राजनीती से मुक्त होगा,जिन्होंने कश्मीर व कश्मीरियत को आतंकवाद में झोंक दिया था। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला और  महबूबा मुफ्ती की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए चुग ने कहा कि अति संवेदनशील इस राज्य के हिटलरों का पर्दाफाश करने का समय है।क्योंकि उन्होंने पिछले छह दशकों में  प्रदेश के लोगों को गुमराह किया।कश्मीर के युवा  को एक सेंध व विचारधारा देने के स्थान पर उनके हाथों में हथियार पकड़ाए।

युवाओं को भड़का कर अपने पारिवारिक व्यवसाय को बढ़ावा दिया। राज्य के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया।उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा जम्मू-कश्मीर के लोगों को सम्मान और सम्मान देने के लिए शुरू किया गया संघर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बड़ा है। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को एक आतंकवादी से एक पर्यटक राज्य में बदल दिया है। युवाओं को हथगोले और पत्थरों की जगह लैपटॉप और कंप्यूटर दिए गए हैं।चुग ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की जरूरत है और हम सभी को इसके लिए काम करना चाहिए।तरुण चुग ने कहा की प्रदेश में विदेशी निवेश बड़ा है।देश भर के उद्योगपति जम्मू-कश्मीर में उद्योग स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेज रहे है। जिन्हे मंजूरी मिल रहीं है।जम्मू के विकास के लिए कई परियोजनाएं जमीन पर दिखाई देने लगी है।जम्मू कश्मीर की आर्थिक स्थिति तेजी से आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर भाजपा के कई सीनियर नेता मौजूद थे।