5 Dariya News

शिरोमणी अकाली दल की सब-कमेटी ने फतेहगढ़ साहिब और अमलोह में मीटिंग कर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया

5 Dariya News

फतेहगढ़ साहिब 04-Apr-2022

वरिष्ठ नेता इकबाल सिंह झूंदा की अगुवाई में आज शिरोमणी अकाली दल की सब-कमेटी ने हाल ही के विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के कारणों पर प्रतिक्रिया लेने के साथ साथ साथ पार्टी को दोबारा से मजबूत करने के तरीके और सुझाव देने के लिए आज इस जिले में मीटिंगें की।सब-कमेटी, जो विभिन्न जिलों में मीटिंगें कर रही है  ने फतेहगढ़ साहिब और अमलोह के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से अलग अलग मुलाकात की।यहां इस बारे में जानकारी देते हुए सरदार झूंदा ने कहा, ‘‘ सब-कमेटी को जमीनी स्तर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इकटठी की गई सीधी प्रतिक्रिया के आधार पर जमीनी रिपोर्ट तैयार करने का काम सौंपा गया है। इसे ध्यान में रखते हुए सब-कमेटी ने फतेहगढ़ साहिब और अमलोह में दो मीटिंग की।  स्पष्ट चर्चा हुई और पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न पहलुओं  के बारे में बताया, जिन पर फिर से विचार करने की आवश्यकता है। पूरी तरह से स्वंतंत्र तथा स्पष्ट चर्चा पंथक परंपराओं के अनुसार हुई, जिसमें बुनियादी स्तर के कार्यकर्ताओं ने लेागों के बीच पंथक भावनाओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया’’।सरदार झूंदा ने कहा कि सब-कमेटी पार्टी कैडर से प्राप्त सभी आवश्यक सुझावों को इकटठा करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है, और  इसे पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा गठित 16 मेंबरी कमेटी केा सौंप दिया जाएगा, जो पार्टी की हार पर विचार करेगी और साथ ही आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका भी सुझाएगी।