5 Dariya News

आंध्र प्रदेश में एक बस से मिले 4.76 करोड़ रुपये

5 Dariya News

अमरावती 01-Apr-2022

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक निजी बस से बिना किसी वैध दस्तावेज के ले जा रहे 4.76 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। नल्लाजरला मंडल के वीरावल्ली टोल प्लाजा पर वाहनों की नियमित जांच के दौरान, पुलिस को एक निजी ट्रैवल ऑपरेटर की बस की सीट के नीचे लगेज में करोड़ों की नकदी मिली। बस विजयनगरम से गुंटूर जा रही थी। पुलिस ने नकदी के साथ 350 ग्राम सोना भी बरामद किया है। पुलिस ने सात यात्रियों और बस के चालक व क्लीनर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। 

नकदी और सोना ले जा रहे यात्री इसके लिए दस्तावेज पेश नहीं कर सके। विशेष प्रवर्तन ब्यूरो (एसईबी) ने 24 मार्च को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा पर एक बस से 1.25 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे। हैदराबाद से नकदी लेकर राजमपेटा जा रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उसी चेकपोस्ट पर, एसईबी के अधिकारियों ने छह मार्च को एक निजी बस से यात्रा कर रहे पांच यात्रियों से पांच करोड़ रुपये का सोना, चांदी और नकद जब्त किया था। एसईबी ने तमिलनाडु के यात्रियों से 8,250 किलोग्राम सोना, 28.5 किलोग्राम चांदी और नकद बरामद किया।