5 Dariya News

राज्यसभा सांसदों के फेयरवेल डिनर में कुछ इस अंदाज में छाए रहे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

5 Dariya News

नई दिल्ली 31-Mar-2022

राज्यसभा से रिटायर होने वाले 72 सदस्यों को गुरुवार को विदाई दी गई, सभी 72 सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने सरकारी आवास पर रात्रिभोज की भी मेजबानी की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कुछ अलग अंदाज के कारण छाए रहे। हुआ यूं कि, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद जब उपराष्ट्रपति आवास पहुंचे तो स्टेज के सामने रखी कुर्सियों की तीसरी या चौथी पंक्ति में बैठने के लिए आगे बढ़ रहे थे। तभी वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उनको देख लिया और वह उठकर पीछे रखी कुर्सियों की तरफ आये और गुलाम नबी आजाद का हाथ पकड़कर सबसे आगे की पंक्ति में अपने साथ बिठा लिया। 

इस दौरान जब पीयूष गोयल उनसे आगे बैठने के लिए कह रहे थे तब गुलाम नबी आजाद थोड़ा हिचकिचाये लेकिन पीयूष गोयल के बार - बार कहने पर वह उठकर उनके साथ चल दिये। यह पहली दफा नहीं जब गुलाम नबी आजाद को किसी भाजपा नेता की ओर से इतना प्यार दिया गया हो, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुलाम नबी आजाद की तारीफ कर चुके हैं। दरअसल केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा सीटों के परिसीमन का काम अंतिम चरण में है, लिहाजा इसी साल यहां चुनाव होने की संभावना बनी हुई है।