5 Dariya News

जनविरोधी मानसिकता को दर्शाता है मोदी सरकार का टोल टैक्स में 10 से 18 फीसदी की बढ़ोतरी : प्रो. बलजिंदर कौर

पटियाला और संगरूर के टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल से लागू होंगी अतिरिक्त दरें: प्रो. बलजिंदर कौर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Mar-2022

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की वरिष्ठ नेता और तलवंडी साबो से विधायक प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि केंद्र में भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेवजह बढ़ोतरी के बाद पंजाब और हरियाणा में टोल टैक्स की दरों में 10 से 18 फीसदी इजाफा करने का फैसला भाजपा की जन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।बुधवार को पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में बलजिंदर कौर ने कहा कि, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार लगातार किसान और मजदूर विरोधी होने का सबूत पेश कर रही है। पेट्रोल- डीजल की कीमतों में  लगातार बढ़ोतरी के बाद अब  मोदी सरकार के हुक्म पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआईए)  ने पंजाब के टोल प्लाजा में टोल की कीमत में  10 से 18 फीसदी  इजाफा करने का फैसला लिया है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी और विशेषकर पटियाला और संगरूर के सभी टोल प्लाजा में वसूली जाएंगी।’’

बलजिंदर कौर ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से पंजाब के लोग बेहद नाराज़ हैं। लोग टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरों का विरोध कर रहे हैं। प्रदेश के किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य स्तरीय आंदोलन करने का ऐलान भी कर दिया है,क्योंकि मोदी सरकार तेल की कीमतों को बढ़ाने के बाद टोल की बढ़ी हुई दरों का बोझ भी आम जनता पर डाल रही है।आप नेता ने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को चुनावी मुद्दा बनाकर सत्ता में आई थी, लेकिन अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पेट्रोल, डीजल के साथ  टोल टैक्स की दरों को भी लगातार बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कीमतें बढ़ने से महंगाई भी आसमान छू रही है, जो देश की जनता के साथ एक बड़ा धोखा है। उन्होंने कहा कि तेल और टोल टैक्स की कीमतों में वृद्धि से  सफर और ढुलाई और अधिक महंगी हो जाएगी  जिससे खाद्य पदार्थों में भी वृद्धि होगी।बलजिंदर कौर ने टोल टैक्स वृद्धि के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि 2014 से पहले भाजपा नेता पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़कों पर उतरकर केंद्र में पिछली कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते थे। आज जब महंगाई से लोगों का जीवन दूभर हो गया है तो भाजपा नेता नेता चुप्पी साधे क्यों बैठे हैं?