5 Dariya News

इंडोनेशिया में कोरोना के 4,857 नए मामले, 120 की मौत

5 Dariya News

जकार्ता 26-Mar-2022

इंडोनेशिया में कोरोना के 4,857 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,991,687 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को कोरोना से 120 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 154,463 हो गई, जबकि दक्षिण पूर्व एशियाई देश में 14,710 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 5,691,220 हो गई है। इंडोनेशिया की सरकार कोरोना वायरस के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए अपने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रमों में तेजी ला रही है, जिसमें अबतक 19.553 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना टीकों की अपनी पहली डोज प्राप्त की है, जबकि 15.663 करोड़ से ज्यादा ने अपनी दूसरी डोज ली है। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों के चीन की सिनोवैक वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी देने के बाद इंडोनेशिया ने जनवरी 2021 में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया। देश में 20.826 करोड़ लोगों के पूरी तरह से टीकाकरण के लक्ष्य के साथ सरकार ने अब तक वैक्सीन की 37.056 करोड़ से ज्यादा डोज दी हैं, जिसमें तीसरी बूस्टर डोज भी शामिल है।