5 Dariya News

मलेशिया में कोरोना के 21,483 नए मामले, 73 की मौत

5 Dariya News

कुआलालंपुर 23-Mar-2022

मलेशिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,483 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 4,032,435 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों से पता चला कि 394 बाहरी मामले और 21,089 स्थानीय मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा 73 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 34,535 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 32,561 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,745,229 हो गई है। कोरोना के 252,671 सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 339 गहन देखभाल ईकाईयों में भर्ती हैं और उनमें से 209 को सांस लेने में मदद की जरूरत है। देश ने सिर्फ मंगलवार को कुल 28,377 वैक्सीन की डोज दीं और अबतक कुल 84 प्रतिशत आबादी ने कम से कम एक डोज प्राप्त की, जबकि 79 प्रतिशत पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुके हैं और 47.6 प्रतिशत ने बूस्टर डोज प्राप्त की है।