5 Dariya News

राजस्थान में पर्यटन को नई दिशा देने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ने की बैठक, लिए गए ये अहम फैसले

5 Dariya News

नई दिल्ली 22-Mar-2022

राजस्थान में पर्यटन को नई दिशा देने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी, संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की उपस्थिति में लोक सभा अध्यक्ष के चैंबर में केंद्र और राज्य सरकार के पर्यटन मंत्रालय की बैठक में जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय म्यूजियम और उदयपुर में ट्राइबल म्यूजियम का निर्माण करने की बात कही गई। बैठक में बूंदी को बावड़ियों के शहर और रामगढ़ क्रेटर को नई पहचान दिलाने पर भी चर्चा हुई। राजस्थान विधान सभा के पुराने भवन में प्रदेश के गौरवशाली इतिहास और वैभवशाली संस्कृति और परम्पराओं की झलक दिखाने का भी फैसला बैठक में किया गया। बैठक में बिरला ने कहा कि हाल ही में बिहार यात्रा के दौरान उन्होंने पटना में बने म्यूजियम को देखा था, जिसमें कलिंग, मगध तथा अशोक कालीन संपदाओं को बेहद सहेज कर रखा गया है। यह सब चीजें उस समय के गौरव को दशार्ती हैं। राजस्थान का इतिहास भी अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। इसके बारे में भी अधिक से अधिक लोग जानें, इसके लिए जयपुर में भी अन्तरराष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम बनवाने का प्रस्ताव राज्य सरकार तैयार कर केंद्र सरकार को भेजे। इसी तरह उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर आदि क्षेत्रों में हमें समृद्ध आदिवासी संस्कृति देखने को मिलती है। आदिवासियों की परम्पराओं, उनकी वेशभूषा, उनके जीवन से जुड़ी चीजों के बारे में भी पर्यटकों की रूचि रहती है। इनको भी दुनिया में पहचान दिलाने के लिए उदयपुर में ट्राइबल म्यूजियम बनाए जाने की आवश्यकता है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी तथा संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान में पर्यटन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 

इसके लिए राज्य सरकार से जो भी प्रस्ताव आएंगे उन्हें केंद्र सरकार प्राथमिकता से स्वीकृत करने का प्रयास करेगी। बैठक में केंद्र व राज्य पर्यटन मंत्रालय के कई अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में जैसलमेर में डेजर्ट ट्यूरिज्म को प्रोत्साहन देने तथा स्पेशल ट्यूरिज्म जोन स्थापित करने, बेणेश्वर धाम में पेनोरामा विकसित करने तथा मानगढ़ स्थित गोविंद गुरू धाम को भी पर्यटन के नक्शे पर लाने तथा मॉन्यूमेंट मित्र योजना के तहत प्रदेश के स्मारकों के संरक्षण को लेकर भी चर्चा हुई। बिरला ने कहा कि राजस्थान के किले और शेखावटी की हवेलियों की मार्केटिंग करने की और बेहतर तरीके से मार्केटिंग करने पर भी फोकस किया जाना चाहिए। बैठक में हाड़ौती में भी पर्यटन को विकसित करने पर चर्चा हुई। इसके तहत राज्य सरकार जल्द केंद्र सरकार को बूंदी को बावड़ियों के शहर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भेजेगी। राजस्थान से आए अधिकारियों द्वारा पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन में आ रही दिक्कतों का मसला उठाये जाने पर लोक सभा अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि वो इस मामले में रेल मंत्री से बात करेंगे ताकि सितंबर से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो सके। राजस्थान के मेलों के प्रति पर्यटकों में आकर्षण का जिक्र करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने कहा कि पुष्कर फेस्टिवल, बूंदी फेस्टिवल और कोटा के दशहरे मेले को नई पहचान दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिल कर काम करना चाहिए।