5 Dariya News

पंजाब और गुजरात के साथ उत्तरप्रदेश में भी आप ने मनाया जीत का जश्न

5 Dariya News

नई दिल्ली 12-Mar-2022

पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी अपनी इस जीत का जश्न पंजाब और गुजरात के साथ अब उत्तरप्रदेश में भी राज्य के हर कस्बे में विजय जुलूस निकाल मना रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद आप प्रदेश में सरकार के गठन और मंत्रिमंडल पद की शपथ से पहले 13 मार्च को रोडशो करेंगे। वहीं पार्टी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले तिरंगा यात्रा निकाली। अब पार्टी ने उत्तरप्रदेश में भी अपनी इस जीत का जश्न मनाया। इसको लेकर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी पंजाब में पार्टी की जीत का जश्न उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मना रही है। पार्टी शनिवार को राज्य के सभी जिलों में विजय जुलूस निकालेगी और पंजाब की जीत का जश्न गांव, कस्बा, शहर स्तर पर मना रही है। सजंय सिंह ने दावा किया कि पंजाब में मिली जीत से आम आदमी पार्टी को अब जनता ने राष्ट्रीय विकल्प के रूप में स्वीकार लिया है, यह इस बात का साफ संकेत है कि लोग आप की झाडू लेकर राजनीति की गंदगी को साफ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के हिसाब से सभी को बराबरी का हक दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश में गांव-गली और मोहल्ले तक मजबूत संगठन का गठन करेगी। उन्होंने कहा अब पार्टी ये काम तत्काल शुरू करेगी और इस काम में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जुटेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी 23 और 24 मार्च को यूपी के लखनऊ में जिला कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठकें आयोजित करेगी। जिनमें विस्तार से संगठन और चुनाव की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा, यूपी में नई सरकार बनने जा रही है। अगर ये सरकार जन आंकाक्षाओं और अपनी घोषणाओं पर खरी नहीं उतरेगी तो आम आदमी पार्टी विपक्ष की जिम्मेदारी बखूबी निभाएगी।