5 Dariya News

जस्टिस विपिन संघी दिल्ली हाईकोर्ट के नये कार्यवाहक चीफ नियुक्त

5 Dariya News

नई दिल्ली 11-Mar-2022

जस्टिस विपिन संघी को दिल्ली हाईकोर्ट का नया कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 13 मार्च से प्रभावी है। दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी एन पटेल 13 मार्च को रिटायर होने वाले हैं। सरकारी अधिसूचना में कहा गया है,संविधान की धारा 223 के तहत प्रदत्त अधिकारों के अनुसार राष्ट्रपति ने दिल्ली हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस विपिन संघी को हाईकोर्ट का नया कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। जस्टिस संघी मौजूदा चीफ जस्टिस धीरूभाई नारणभाई पटेल के रिटायर होने पर 13 मार्च को पदभार ग्रहण करेंगे। नागपुर में 27 अक्टूबर 1961 को जन्मे जस्टिस संघी ने 1986 में अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी और उसी साल वह एक वकील के रूप में दिल्ली बार काउंसिल में शामिल हुये थे। जस्टिस संघी के पिता जी एस संघी और दादा वी के संघी भी वकील थे। उन्होंने शुरूआत में वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी के साथ काम किया था और 1990-91 के दौरान वह केंद्र सरकार के वकीलों के पैनल में शामिल हो गये थे। वह सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के वकीलों के पैनल में भी थे।