5 Dariya News

होशियारपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया

आम आदमी पार्टी के 5, कांग्रेस के 1 व भाजपा के 1 उम्मीदवार रहे विजयी

5 Dariya News

होशियारपुर 10-Mar-2022

जिले में चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक मुकम्मल हो गई है और आज वोटों की गिनती के दौरान आम आदमी पार्टी के 5, कांग्रेस व भाजपा के 1-1 उम्मीदवा विजयी रहे। जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात व एस.एस.पी श्री ध्रुमन एच. निंबाले की ओर से रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में जहां गिनती केंद्रों के बाहर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया, वहीं मीडिया सैंटर का दौरा भी किया गया।जिला चुनाव अधिकार श्रीमती अपनीत रियात ने काउंटिंग स्टाफ, सुरक्षा अमले व उम्मीदवारों का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान की गिनती आज रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर  में माननीय भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए आब्जर्वरों की उपस्थिति में पारदर्शी व सख्त सुरक्षा प्रबंधों में करवाई गई। उन्होंने मीडिया की ओर से निभाई गई जिम्मेदारी की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समूची चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए पोलिंग स्टाफ, भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के मुताबिक अलग-अलग टीमों की ओर से भी प्रशंसनीय जिम्मेदारी निभाई गई।

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्री ब्रह्म शंकर जिंपा, शाम चौरासी के डा. रवजोत सिंह, उड़मुड़ से श्री जसवीर सिंह राजा, दसूहा से श्री कर्मवीर सिंह घुम्मण, गढ़शंकर से श्री जय कृष्ण विजेता रहे। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डा. राज कुमार व मुकेरियां विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार श्री जंगी लाल महाजन विजयी रहे।श्रीमती अपनीत रियात ने चुनाव अमले का धन्यवाद करते हुए कहा कि चुनाव अमले की ओर से मेहनत व पारदर्शी तरीके से निभाई जिम्मेदारी के चलते ही चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक मुकम्मल हुई  है। उन्होंने उम्मीदवारों की ओर से दिए सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र होशियारपुर, चब्बेवाल, गढ़शंकर, उड़मुड़, दसूहा व विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां की गिनती रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में करवाई गई। इसके अलावा शाम चौरासी विधान सभा क्षेत्र की गिनती मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में करवाई गई है।एस.एस.पी. श्री ध्रुमन एच. निंबाले ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा अमले की प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों गिनती केंद्रों में 1573 सी.ए.पी.एफ, प्रदेश व जिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए थे, जिनमें से जिला पुलिस के 2 एस.पी, 14 डी. एस.पी, 26 एस.एच.ओ, 139 एस.आई व ए.एस.आई, 1035 ई.पी.ओज तैनात थे। इसके अलावा पी.ए.पी के 182 कर्मचारी व सी.ए.पी.एफ के 175 कर्मचारियों की ओर से भी पूरी मेहनत से ड्यूटी निभाई गई।