5 Dariya News

जिला चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में हुई काउंटिंग स्टाफ की हुई पहली रैंडेमाइजेशन

5 Dariya News

होशियारपुर 28-Feb-2022

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों पर विधान सभा चुनावों के मद्देनजर आज जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात की मौजूदगी में एन.आई.सी. कार्यालय, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में काउंटिंग स्टाफ की पहली रैंडेमाइजेशन हुई।जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि काउंटिंग स्टाफ के लिए जिले की सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के 588 कर्मचारी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हर विधान सभा क्षेत्र के लिए 84-84 कर्मचारी काउंटिंग के लिए लगाए गए हैं, जिनमें काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर व काउंटिंग अस्सिटेंट शामिल है। 

उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए काउंटिंग 10 मार्च को सुबह 8 बजे रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर में होगी। उन्होंने बताया कि रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट में मुकेरियां, दसूहा, उड़मुड़, होशियारपुर, चब्बेवाल व गढ़शंकर की व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर में विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी की वोटों की गिनती होगी। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री संदीप सिंह, डी.आई.ओ. प्रदीप सिंह, जिला राजस्व अधिकारी श्री अमनपाल सिंह, ए.डी.आई.ओ. श्रीमती रुपिंदर कौर, चुनाव कानूनगो श्री दीपक कुमार भी उपस्थित थे।