5 Dariya News

सी.जी.सी. झंजेड़ी कैंपस के दो छात्रों ने राष्ट्रीय और राज स्तरीय हुनर मुकाबलों में जीते मैडल

Students of CGC Wakaar Ahmed and Arshdeep Dhammu Jhanjeri, Mohali Shines at the India Skills 2021 Competition

5 Dariya News

मोहाली 21-Feb-2022

चण्डीगढ़ ग्रुप आफ कालजिज के झंजेड़ी कैंपस के दो छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते  हुए राष्ट्रीय और राज स्तरीय हुनर मुकाबलों में पुज़ीशनें हासिल करके कैंपस का नाम रौशन किया है। झंजेड़ी कैंपस के वकार अहमद और अरशदीप धामू ने राज स्तरीय हुनर मुकाबलो में पहली पोज़िशन लेते हुए सोने का मैडल जीता। इस के साथ ही अरशदीप धामू ने डा. रजनीश तलवार का नेतृत्व में स्किल इंडिया के सख्त मुक़ाबले में  एम सी  क्यू टैस्ट,प्रैक्टिकल मुकाबला  और विवा वाइस के राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में चाँदी का तगमा जीता ।

सी.जी.सी. के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने वकार अहमद और अरशदीप धंमू को इस शानदार कामयाबी पर दोनों विजेताओं को शुभकामनाएँ और बधाई दी। प्रैज़ीडैंट धालीवाल ने कहा कि यह राष्ट्रीय पुरुस्कार दोनों विद्यार्थियों की रचनात्मिक सोच और उनके ज्ञान के भंडार को प्रत्यक्ष रूप में दिखाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि झंजेड़ी कैंपस में मुख्य तौर पर अकैडमिक शिक्षा के साथ साथ प्रैकीटकल शिक्षा देते हुए विद्यार्थियों के हुनर को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करता है, जिस से  विद्यार्थी हर तरह के मुकाबलो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कैंपस का नाम रौशन करते हैं।