5 Dariya News

केजरीवाल और आप का दिल्ली मॉडल नकली, दिल्ली निवासी आज भी सुविधाओं को तरस रहे : संदीप सिंह

5 Dariya News

मोहाली 17-Feb-2022

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल का दिल्ली मॉडल सिर्फ झूठ का पुलंदा है जबकि असलियत में आप की सोच सिर्फ पंजाब का धन लूटने की है। उक्त विचार हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा मोहाली में भाजपा प्रत्याशी संजीव विशिष्ट के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए व्यक्त किए गए। संदीप सिंह ने कहा कि केजरीवाल के पुराने साथी कुमार विश्वास ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों का समर्थक था। कुमार विश्वास ने कहा है कि केजरीवाल ने उन्हें एक बार कहा था कि वह या तो पंजाब का मुख्यमंत्री बनेंगे या खालिस्तान आजाद देश का पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। इस तरह केजरीवाल का दोगला चेहरा सामने आ जाता है।संदीप सिंह ने कहा कि लोकपाल का मुद्दा बनाकर सत्ता में आई केजरीवाल की पार्टी के लिए अब लोकपाल कहां है, यह सब जानते हैं। केजरीवाल ने नई दिल्ली में 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने की बात कही थी, जरा केजरीवाल बताएं कि 1000 मोहल्ला क्लीनिक बन गए हैं। यदि दिल्ली में 5 वर्ष से 1000 मोहल्ला क्लीनिक नहीं बन सके तो पंजाब में 16000 मोहल्ला क्लीनिक वह किस तरह बनाएंगे। इसी प्रकार केजरीवाल कहते हैं कि पंजाब के अध्यापकों को पक्का किया जाएगा परंतु सच्चाई यह है कि दिल्ली में अभी तक गेस्ट फैकेल्टी पक्की नहीं किए गए। संदीप सिंह ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सोला हजार स्क्वायर किलोमीटर के इलाके में फैली गंदगी को भी 5 वर्ष में साफ नहीं कर सकें। 

आज भी प्रदूषण के लिए कोर्ट में पंजाब हरियाणा के किसानों को जिम्मेदार बताकर झूठ बोलते हैं। फिर पंजाब के 50 हजार स्क्वेयर किलोमीटर के इलाके के लिए अब पाकिस्तान के किसानों को जिम्मेवार कहना शुरू कर देंगे।उन्होंने कहा कि उद्योग जगत, होटल, एयरपोर्ट सहित अन्य संसाधनों के टैक्स द्वारा कमाई वाले दिल्ली शहर की कमाई को 5 लाख करोड़ के कर्जे में डूबे कृषि प्रधान राज्य की किस तरह तुलना कर सकते हैं, जहां टैक्स के संसाधन बहुत कम है। संदीप सिंह ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि जब केजरीवाल सबको मुफ्त सुविधाएं देने की बात करें तो उन्हें जरूर पूछना कि इसके लिए आय के स्रोत कहां से लाएंगे। इसी प्रकार कांग्रेसियों ने भी अपना सारा समय अपनी कमाई में ही लगा दिया। कांग्रेसियों से पूछना चाहिए कि सिर्फ 111 दिन पहले बने मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के घर से ई डी के छापे दौरान ग्यारह करोड़ के करीब रुपए कहां से आए।हरियाणा के खेल मंत्री ने कहा कि मोहाली के कांग्रेसी विधायक ने भी 5 वर्ष का समय अपनी कमाई और अपने परिवार को बड़े पद दिलाने में लगा दिया। जिस प्रकार बलबीर सिद्दू पर लगातार गांवों की पंचायती जमीनों पर कब्जे करने के आरोप लग रहे हैं उन्हें इस्तीफा देकर पहले इन आरोपों से मुक्त होना चाहिए था। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलवंत सिंह जो कि पंजाब के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं उन्हें लोग पहले ही परिषद के चुनाव में नकार चुके हैं जबकि मोहाली के लोग भाजपा के प्रत्याशी संजीव विशिष्ट के पक्ष में वोट देने का मन बना चुके हैं। संदीप सिंह ने मोहाली के जमीनी सत्र के विकास के लिए भाजपा को जिताने की अपील की।