5 Dariya News

भाजपा उमीदवार संजीव विशिष्ट ने २१ नुकतों का मोहाली को मैनीफैस्टो किया जारी

मोहाली को देश का नंबर १ एक समार्ट सिटी बनाना मेरा संकल्प: संजीव विशिष्ट

5 Dariya News

मोहली 16-Feb-2022

मोहाली से भाजपा उ6मीदवार संजीव विशिष्ट द्वारा मोहाली हलके का लोक मैनीफैस्टो जारी कर दिया गया। मोहाली हलके का मैनीफैस्टो हरियाणा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता व हरियाणा ने खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा रिलीज किया गया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विशिष्ट ने इस मैनीफैस्टो सबंधी जानकारी देते हुए भविष्य के संकल्पों की जानकारी सांझी की। विशिष्ट ने कहा कि उनका सबसे बड़ा संकल्प मोहाली की मौजूदा बुरी हालत को बदलते हुए इसे साफ सुथरा, सुंद्र, हरा भरा बनाकर देश की समार्ट सिटी रैकिंग में पहले स्थान पर लाना है। उन्होंने कहा कि मोहाली का असल विकास इसको समार्ट सिटी का रूतबा दिलाकर करवाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार बनते ही छोटे मकानों व फलैटों को नीड बेसउ पालसी अंतर्गत अनुमति दिलवाने का वायदा किया। विशिष्ट ने मोहाली के सभी सैकटरों व गांवों तक लोक बस सेवा शुरू करने का भी संकल्प लिया। इसके साथ ही विशिष्ट द्वारा इस मैनीफैस्टो में स्भी कच्ची पककी कालोनियों में बिजली, पानी, सीवरेज व सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का प्रण लिया। लोगों की समस्याओं के हल के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, गरीबों के लिए ई डबल्यू एस मकान बनाने व मोहली के हर घर में एपी जी रसोई गैस की स्पलाई के लिए पाइप लाईन पहुंचाना भी इस लोक भलाई मैनीफैस्टो का हिस्सा बनाया है।

उन्होंने बताया कि छोटे बूथों को हरियाणा राज की तर्ज पर एक और मंजिल बनाने व जरूरी बदलावों की पालसी लाने की बात भी इसमें लिखी है।विशिष्ट ने मैनीफैस्टो पढ़ते हुए बताया कि पूर्वांचल राज्यों के निवासियों की भलाई के लिए छठ पूजा घाटों का निर्माण किया जाएगा। स्वास्थ्य सबंधी उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के होते हुए मोहाली के सभी अस्पतालों की हालत बहुत खराब रही व लोग अपने इलाज के लिए आज भी चंडीगढ़ व प्राइवेट अस्पताल में जा रहे है। भाजपा सरकार में ४००  बिस्तरों का एक अति आधुनिक सभी बीमारियों के इलाज वाला अस्पताल खोला जाएगा जहां दवाईयां व टैस्ट नि:शुल्क होगें और गांवों में डिस्पैसरियां खेली जाएगी।शिक्षा के क्षेत्र के लिए भाजपा के मैनीफैस्टो में बच्चों के लिए विभिन्न सैकटरों में समार्ट, स्कूल, केवल नीव पत्थर रखकर छोडे गए मैडीकल कालेज की स्थापना व एक नर्सिंग कालेज खोलने की बात कही है। इसके साथ ही मोहाली के नौजवानों को प्रोफैशनल नौकरियों के लिए तैयार करते हुए नौजवानों के लिए मल्टी सकिल्ल सैंटर खोलना भी मैनीफैस्टों का हिस्सा है। इसके अतिरिकत अवारा कुतों की समस्या, पशुओं की समस्या, पार्कों में जिम, व अन्य को भी इस संकल्प में रखा गया है। शहर की सुरक्षा के लिए एट्री प्वाइंट, मार्केटों व अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सी सी टी वी कैमरे लगाने की बात भी की गई है। इस मौके अमनजोत कौर रामूवालीया, लखविंद्र कौर गर्चा, व अन्य उपस्थित थे।