5 Dariya News

10 गांवों में नये टयूबवैल लगवाए जाएंगे

5 दरिया न्यूज (शशि किरण)

पंचकूला 08-Oct-2012

जिला के अंतर्गत पडने वाले खण्ड बरवाला में लोगों को प्रयाप्त मात्रा में पीने का पानी  उपलब्ध करवाने के लिए 10 गांवों में नये टयूबवैल लगवाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। यह जानकारी पंचकूला के विधायक डी.के. बंसल ने अपने कार्यालय सैक्टर 12ए में आयोजित पंचों सरपंचों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज यहां दी। उन्होंने सरपंचों से आग्रह किया कि वे ऐसे 10 बडे गांवों का चयन करके दें जहां पर सामुदायिक केन्द्र का निर्माण करवाया जा सके। इसके साथ-साथ ऐसे गांवों का भी चयन करें जहां पर पीने के पानी की दिक्कत है ताकि वहां पर पीने के पानी के टयूबवैल प्राथमिक्ता के आधार पर लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि जैसे ही पीने के पानी के टयूबवैलों व सामुदायिक केन्द्रों की सूची उन्हें उपलब्ध हो जाएगी तभी वह ये सूची हरियाणा के मुख्यमंत्री हुड्डा को दिखा राशि स्वीकृत करवाएंगे ताकि यह कार्य प्राथमिक्ता के आधार पर किए जा सकें। उन्होंने पंचों-सरपंचों की समस्याएं भी सुनी। इस मौके पर बैठक में रेहोड के सरपंच रजनीश शर्मा, मिंकु पंडित, काफी संख्या में खण्ड बरवाला के सरपंचों सहित विधायक के राजनैतिक सलाहार एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के जिला प्रधान सतनाम सिंह चठ्ठा, जिला प्लानिंग कमेटी के मनोनीत सदस्य जगमोहन भनोट, सैक्टर 4 मार्किट के प्रधान ऋषि पाल एवं  सोहल लाल भी उपस्थित थे।