5 Dariya News

पंजाब की मिट्टी बेचने वालों को आप की सरकार भेजेगी जेल : राघव चड्ढा

हमने पंजाब से माफिया और भ्रष्टाचार खत्म करने की कसम खाई है : राघव चड्ढा

5 Dariya News

चमकौर साहिब(रोपड़) 15-Feb-2022

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि हम वोट मांगने नहीं बल्कि एक मौका मांगने आए हैं। हम आम आदमी पार्टी और अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए नहीं आए हैं। हम पंजाब को बचाने का मौका मांगने आए हैं। पंजाब में अकाली दल और कांग्रेस ने 50 साल शासन किया है। इन 50 सालों में पंजाब में 26 साल कांग्रेस और 24 साल अकाली दल की सरकार रही। दोनों पार्टियों ने पंजाब का रेत, केबल ट्रांसपोर्ट बेच दिया। दोनों पार्टियों ने मिलकर बच्चों की शिक्षा और भविष्य बेच दिया।राघव चड्ढा मंगलवार को विधानसभा हलका चमकौर साहिब में पार्टी के उम्मीदवार डॉ.चरणजीत सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री चन्नी अपने हलके में पैसा बांट रहे हैं। ये सारा पैसा पंजाब के लोगों का है। अगर चन्नी पैसा दें तो मना मत करना, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देना। चड्ढा ने कहा कि आज पंजाब की जनता के पास दो विकल्प हैं। एक वो जिसने पंजाब की मिट्टी बेच दी। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान हैं जिन्होंने पंजाब से माफिया और भ्रष्टाचार खत्म करने की कसम खाई है। इसलिए ईमानदार लोगों को एक मौका दें। 

चड्ढा ने कहा कि चमकौर साहिब की पवित्र धरती की मिट्टी बेचने वालों को आप की सरकार सख्त से सख्त से कार्रवाई करेगी और उन्हें जेल भेजेगी।चड्ढा ने मुख्यमंत्री चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि चन्नी खुद को  आम आदमी और गरीब बताते हैं, लेकिन उनके रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में 10 करोड़ रुपये नकद और 54 लाख रुपये बैंक एंट्रियां, 16 लाख घड़ी,लग्जरी गाडिय़ां और करोड़ों रुपये की संपत्ति बरामद हुई है। उन्होंने चन्नी से पूछा कि यह सारा पैसा कहां से आया?चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे हनी ने ईडी के सामने कबूल किया है कि चन्नी की 111 दिन की सरकार में उसने 325 करोड़ रुपए कमाए। जिसके मुताबिक हनी ने एक दिन में  3 करोड़ रुपए की कमाई की।चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी कहते हैं कि उन्होंने आटो भी चलाया है, टेंट भी लगाया है और पंचर भी बनाया है। लेकिन किसी भी ऑटो चालक के पास करोड़ों रुपए नहीं हैं। किसी भी टेंट वाले के पास लग्जरी गाडिय़ां नहीं हैं। किसी भी पंचर बनाने वाले के पास करोड़ों रुपए की जायदाद नहीं है।चड्ढा ने लोगों से आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान झाड़ू का  बटन दबाकर पार्टी के उम्मीदवार डॉ. चरणजीत सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की,ताकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बन सके। इस मौके पर  चड्ढा के साथ  पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कंग भी मौजूद थे ।