5 Dariya News

लोग पंजाब को लूटने वालों को सबक सिखाएंगे : राघव चड्ढा

अमरगढ़ में जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के लिए राघव चड्ढा ने किया चुनाव प्रचार

5 Dariya News

अमरगढ़ (मलेरकोटला) 14-Feb-2022

आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली से विधायक और पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने पार्टी उम्मीदवार जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के पक्ष में अमरगढ़  में एक जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा और उनके गरीब होने के दावे पर सवाल उठाया।चड्ढा ने लोगों से अपील की कि जिन नेताओं ने पंजाब को लूटा है, हमे मिलकर उन सभी नेताओं को सबक सिखाना है।राघव चड्ढा सोमवार को अमरगढ़ में  पार्टी के उम्मीदवार जसवंत सिंह गज्जनमाजरा के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे हनी ने ईडी के सामने कबूल किया है कि चन्नी की 111 दिन की सरकार में उसने 325 करोड़ रुपए कमाए। जिसके मुताबिक हनी ने एक दिन में 3 करोड़ रुपए की कमाई की। इतना पैसा तो बादलों की तिजोरी में भी नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी कहते हैं कि उन्होंने आटो भी चलाया है, टेंट भी लगाया है और पंचर भी बनाया है। लेकिन किसी भी ऑटो चालक के पास करोड़ों रुपए नहीं हैं। किसी भी टेंट वाले के पास लग्जरी गाड़ियां नहीं हैं। किसी भी पंचर बनाने वाले के पास करोड़ों रुपए की जायदाद नहीं है।चड्ढा ने कहा कि  राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी खुद को गरीब बताते हैं, लेकिन उनके रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में 10 करोड़ रुपये नकद और 54 लाख रुपये बैंक एंट्रियां, 16 लाख घड़ी,लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों रुपये की संपत्ति बरामद हुई है। उन्होंने चन्नी से पूछा कि यह सारा पैसा कहां से आया?चड्ढा ने दावा किया कि हम अच्छे लोग हैं,अच्छे काम करेंगे। ईमानदार हैं और ईमानदार रहेंगे। उन्होंने कहा कि  पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आप नेता ईमानदार रहेंगे। इसलिए लोग भरोसा कर के आम आदमी पार्टी के चुनाव निशान झाड़ू के बटन को दबाकर पार्टी के उम्मीदवार जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को भारी मतों से जिताएं।