5 Dariya News

पत्नी व बेटी ने संभाली राणा सोढ़ी की चुनावी प्रचार कमान

घर-घर जाकर लोगो को बता रहे पार्टी की नीतिया व विकास

5 Dariya News

फिरोजपुर 10-Feb-2022

चार बार विधायक व राज्य के कैबिनेट मंत्री रह चुके राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी की चुनावी प्रचार कमान उनकी पत्नी टीना सोढ़ी और बेटी गायत्री बेदी ने संभाल ली है। उनके द्वारा सुबह से रात तक घर-घर जाकर राणा के हित में चुनाव प्रचार किया गया। मां-बेटी द्वारा अपनी महिला समर्थको के साथ शहर-छावनी सहित गांवो में जाकर जोश के साथ राणा सोढ़ी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोगो से वोट मांगी जा रही है और गुरूहरसहाय में 20 वर्ष में हुए विकास कार्यो का बखान किया जा रहा है।

फिरोजपुर में महिलाओ के साथ हुई गुंडागर्दी, स्नैचिंग की बात कह भाजपा आने पर महिलाओ की सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के दावे किए जा रहे है। टीना सोढ़ी ने कहा कि भाजपा आने पर क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के अलावा युवाओ को रोजगार के साधन मुहैया करवाने के लिए इंडस्ट्री, आईटी हब लाया जाएगा। युवाओ को स्किल्स एजुकेशन मुहैया करवाई जाएगी।बेटी गायत्री बेदी ने कहा कि वर्तमान में बेटिया किसी से कम नही है। जब से उनके पिता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को फिरोजपुर से टिकट मिली है, तब से वह घर-घर पिता के लिए वोट मांग रही है। उन्होंने कहा कि उनके पिता की जीत फिरोजपुर के हर उस नागरिक की जीत होगी, जोकि क्षेत्र की तरक्की व विकास के अलावा अमन का माहौल चाहता है।