5 Dariya News

राजस्व से सम्बंधित प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक डीसी की अध्यक्षता में आयोजित

अधिकारी निशानदेही के लंबित कार्यों को निपटाने में लाएं तेजी : उपायुक्त

5 Dariya News

कुल्लू 03-Feb-2022

राजस्व विभाग से सम्बंधित विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा को लेकर आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कुल्लू के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला के समस्त राजस्व अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निशानदेही, जमाबंदी, निर्माणाधीन पटवार तथा कानूनगो भवनों के निर्माण सहित राजस्व विभाग से जुड़ी विभिन्न मद्दों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लंबित पड़े निशानदेही के मामलों का शीघ्र निपटारा करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि डिमारकेशन के आवेदन केवल ऑनलाईन ही लिए जाएं। 

इसके अतिरिक्त राजस्व अधिकारियों को जमाबंदी से सम्बंधित सभी कार्यों को भी समय पर पूरा करने को कहा गया। सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण कर पटवार भवनों तथा कानूनगो भवनों के निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस में योगदान बढ़ाने के लिए उपमंडल स्तर पर रेडक्रॉस गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए ताकि एकत्रित की गई धन राशि से पीड़ित मानवता की सेवा की जा सके । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत  डाटा तहसील स्तर पर सत्यापित कर इसे शीघ्र वैबसाईट पर अपलोड़ करना सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक, एसी टू डीसी एवं जिला राजस्व अधिकारी केशव राम, एसडीएम कुल्लू, मनाली सहित ेतहसीलदार कुल्लू,, बंजार निरमंड तथा भुंतर भी उपस्थित रहे।