5 Dariya News

भाजपा प्रत्याशी संजीव विशिष्ट द्वारा डोर टू डोर चुनाव प्रचार जारी, बलौंगी में लोगों से की मीटिंग

भाजपा की सरकार बनते ही बलौंगी निवासियों को स्वास्थ्य, स्कूल और नाला पक्का करने की सौगात दी जाएगी - संजीव विशिष्ट

5 Dariya News

मोहाली 03-Feb-2022

गुरुवार को पूरा दिन बारिश के चलते भी भाजपा प्रत्याशी संजीव वशिष्ठ द्वारा बलौंगी में चुनावी मीटिंग की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में एकत्र लोगों ने संजीव विशिष्ट से मुलाकात करते हुए अपनी मु्श्किलें सांझी की। बलौंगी निवासियों ने बताया कि उनके इलाके में कांग्रेसी विधायक ने उनकी भलाई के लिए कुछ भी नहीं किया। वह उन समस्याओं से ही गिरे हुए हैं जो समस्याएं 5 वर्ष पहले थी। बस उनके इलाके में पेवर ब्लॉक लगे हैं जो केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत भेजें गए चार करोड़ रुपए से बने हैं।भाजपा प्रत्याशी संजीव विशिष्ट ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री रहे बलवीर सिंह सिद्धू ने मोहाली में गरीबों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कोई प्रयास नहीं किया। आज भी एक गरीब को अपने बेहतरीन इलाज के लिए भाजपा द्वारा चलाए जा रहे चंडीगढ़ में जाना पड़ता है। कांग्रेसी प्रत्याशी बलवीर सिद्धू ने स्वास्थ्य मंत्री होते हुए मोहाली के सरकारी अस्पताल की सेहत की ओर कोई ध्यान नहीं किया। दूसरी ओर गरीबों के लिए पांच लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा योजना भी भाजपा की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका लाभ आज गरीब लोग अमीरों के प्राइवेट अस्पतालों में जाकर भी ले सकते हैं।

संजीव विशिष्ट ने बलौंगी निवासियों से वादा किया कि पंजाब में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने पर वह बलौंगी के तीन अहम कार्य पहल के आधार पर करेंगे। जिनमें पहला कार्य बलौंगी में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना जिससे स्थानीय निवासियों को घर बैठे ही बेहतरीन इलाज मिल सके। दूसरा कार्य बलौंगी निवासियों के लिए शैक्षिक सुविधा में वृद्धि करते हुए यहां एक बेहतरीन स्कूल की स्थापना करना और तीसरा जो कि कांग्रेसी विधायक कभी भी नहीं करेंगे वह यह रहेगा कि वह बलौंगी के साथ लगते नाले को पक्का करवाकर यहां सफाई की सुविधा का बेहतरीन प्रबंध करेंगे।पूर्व परिषद अशोक झा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संजीव विशिष्ट वरिष्ठ उद्योगपति, पढ़े लिखे इंसान और समाजसेवी हैं, जिन्होंने राजनीतिक सफर से पहले ही जरूरतमंदों के लिए बहुत से कार्य किए हैं। जिस इंसान का फर्ज ही समाज सेवा हो, ऐसे इंसान ही हमारे नुमाइंदे होने चाहिए, ताकि वह मोहाली का बेहतरीन विकास करवा सकें। अशोक झा ने कांग्रेसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बलौंगी में लगे हुए पेवर ब्लॉक भी केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अमृत मिशन द्वारा भेजे गए चार करोड़ रुपए के बजट द्वारा ही लगाए गए हैं, प्रांतीय कांग्रेसी लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि वह केवल बुलाकर उनकी कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए हैं जो कि सरासर गलत है। इस अवसर पर सुखविंदर गोल्डी, लखविंदर कौर गर्चा, गायक मदन शौंक, गायक बाबू चंडीगढयि़ा, लग्न सिंह, चंदन, सुभाष सहित भाजपा के कई नेताओं ने लोगों से अपने विचार साझा किए।