5 Dariya News

चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर के प्रयासों से बलाचौर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास प्रोजेक्ट आए: सांसद मनीष तिवारी

अलग-अलग गांवों में किया चुनाव प्रचार

5 Dariya News

बलाचौर 25-Jan-2022

श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर के प्रयासों के चलते बलाचौर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास प्रोजेक्ट आए हैं, चाहे वो इलाके में मूलभूत सुविधाओं का विकास हो या फिर खेतीबाड़ी कॉलेज बनाना।सांसद तिवारी आज बलाचौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर के समर्थन में अलग-अलग गांवों, जिनमें रक्कड़ ढाहा, सिंघपुर, बुंगड़ी, धकताना, बागोवाल, काठगढ़ सहित बलाचौर शहर में चुनाव प्रचार किया गया। इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि पंजाब और खासकर बलाचौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में ही विकास हुआ है और यहां पर कई प्रोजेक्ट आए हैं। 

उन्होंने कहा कि चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने हमेशा से विकास पर जोर दिया है। चाहे क्षेत्र में सड़कों सीवरेज व्यवस्था स्वच्छ पेयजल सप्लाई जैसी मूलभूत सुविधाएं हों या फिर बल्लोवाल सोंकड़ी में खेतीबाड़ी कॉलेज लाना, यह सब चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर के प्रयासों से ही सफल हो सका है।इस दौरान दर्शन लाल मंगूपुर ने कहा कि बीते 5 सालों के दौरान हल्के में जितना विकास हुआ है, उतना बीते 20 सालों में नही हुआ था। उनका उद्देश्य बलाचौर विधानसभा हल्के का सर्वपक्षीय विकास है।इस अवसर पर अन्य के अलावा, सतीश चेयरमैन, कैप्टन अमरचंद सरपंच, बलवीर सिंह राज कुमार ब्लॉक समिति सदस्य, नंदलाल सरपंच, बालकिशन सरपंच, जसविंदर विकी, सुजीत मंगूपुर भी मौजूद रहे।