5 Dariya News

कोविड प्रोटोकाल के अनुसार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस : अपनीत रियात

बैठक के दौरान अधिकारियों को सौंपी गई ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाने की दी हिदायत

5 Dariya News

होशियारपुर 19-Jan-2022

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कोविड प्रोटोकाल के अनुसार  पूरे उत्साह से मनाया जाएगा। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अग्रिम प्रबंधों के लिए अधिकारियों के साथ की गई बैठक के दौरान संबोधन कर रहे थे। श्रीमती रियात ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि 26 जनवरी के महत्वपूर्ण दिवस को मनाने के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी पूरी तनदेही से निभाई जाए, ताकि किसी किस्म की कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि देश के लिए अपना विशेष योगदान पाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान जिला प्रशासन की ओर से उनके घर जाकर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सम्मान गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले करना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिवस पर विलक्षण  प्राप्ति वाली शख्सियतों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए विभागों के प्रमुखों को अपने अंतर्गत बढिय़ा सेवाएं निभा रहे अधिकारियों व कर्मचारियों की लिस्टें समय पर संबंधित कार्यालय में पहुंचाएं। 

उन्होंने गणतंत्र दिवस पर जहां जिला पुलिस को सुरक्षा प्रबंधों संबंधी उचित व्यवस्था करने के लिए कहा, वहीं पार्किंग के पुख्ता प्रबंध करने की भी हिदायत दी।श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर ड्यूटी निभाने वाले स्टाफ का कोविड टीकाकरण मुकम्मल होना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि समागम वाले स्थान पर साफ-सफाई, पीने वाले पानी, अस्थायी शौचालय आदि के प्रबंधों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैडिकल टीम तैनात करने का प्रबंध भी यकीनी बनाया जाए। उन्होंने जिला पुलिस को समागम के दौरान किए जाने वाले मार्च पास्ट के लिए पुलिस टुकडिय़ों का अभ्यास करवाने के लिए भी कहा।बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) श्री हिमांशु जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य)  श्री संदीप सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्री दरबारा सिंह, एस.पी अश्वनी कुमार, एस.डी.एम. होशियारपुर श्री शिवराज सिंह बल, सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी श्री सुखविंदर सिंह बराड़, जिला विकास व पंचायत अधिकारी श्री सर्बजीत सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।