5 Dariya News

रिटर्निंग अधिकारी व पुलिस अधिकारी आपसी तालमेल के साथ निभाएं चुनावी ड्यूटी : अपनीत रियात

जिला चुनाव अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की बैठक कर दिए दिशा निर्देश

5 Dariya News

होशियारपुर 16-Jan-2022

डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को तालमेल बनाकर अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव सुचारु रुप से करवाने कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव सारी जरुरी प्रक्रिया यकीनी बनाईं जाए। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिले के समूह रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक के बाद उन्होंने पंडित जगत राम पालीटेक्नीक कालेज व मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर का दौरा कर स्ट्रांग रुम्ज की व्यवस्था का भी जायजा लिया व अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।जिला चुनाव अधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के आदेशों के अनुसार 22 जनवरी 2022 तक किसी भी उम्मीदवार, राजनीतिक पार्टियों व मतदान से संबंधित किसी भी तरह रैली, रोड शो, पद यात्रा, साइकिल /व्हीकल्ज यात्रा  निकालने की इजाज़त नहीं है। इस लिए रिटर्निंग अधिकारी व पुलिस अधिकारी इन आदेशों का अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में पालन यकीनी बनवाएं। 

उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों व डी.एस.पीज को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए सभी चुनाव अधिकारी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस व सिविल प्रशासन में आपसी तालमेल बहुत जरु री है तभी जिले में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विधान सभा क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता व कोविड-19 से बचाव संबंधी हिदायतों का पूरा पालन यकीनी बनाया जाए।जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने कहा कि सरकारी ईमारतों व प्रापर्टी पर किसी तरह का कोई राजनीतिक पार्टी का बैनर, झंडा बैनर नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस ओर से विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 214 अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान की गई है, जिस संबंधी रिटर्निंग अधिकारी व संबंधित पुलिस अधिकारी अपनी व्यवस्थाएं यकीनी बनाएं। उन्होंने बताया कि  रयात-बाहरा इंस्टीट्यूट के अलावा पंडित जे.आर. पालीटेक्नीक कालेज व मल्टी स्किल डेवलेपमें सैंटर में स्ट्रांग रुम्ज बनाए गए हैं। 

इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रुम्ज में पार्किंग, सी.सी.टी.वी. कैमरों व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर गिनती केंद्रों में भीड़ को घटाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की।श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि 18 जनवरी को विधान सभा चुनाव संबंधी पोलिंग स्टाफ की पहली रिहर्सल, 5 फरवरी को दूसरी व 13 फरवरी को तीसरी रिहर्सल होगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रिहर्सल के दौरान सुरक्षा के इंतजाम पूरे किए जाएं। इसके अलावा पोस्टल बैलेट संबंधी बनाए गए स्टोरों की भी सुरक्षा व्यवस्था यकीनी बनाई जाए। इस मौके पर विधान सभा क्षेत्र शाम चौरासी के रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) हिमांशु जैन, विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) संदीप सिंह, विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़ के रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह, विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां के रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम कंवलजीत सिंह, विधान सभा क्षेत्र दसूहा के रिटर्निंग अधिकारी लिए एस.डी.एम. रणदीप सिंह हीर, विधान सभा क्षेत्र गढ़शंकर के रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम. अरविंद कुमार, विधान सभा क्षेत्र होशियारपुर के सहायक रिटर्निंग अधिकारी विजय कुमार, एस.पी(मुख्यालय) अश्वनी कुमार के अलावा अन्य सिविल व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।