5 Dariya News

किरण रेड्डी नहीं लड़ेंगे चुनाव

5 दरिया न्यूज

हैदराबाद 19-Apr-2014

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण एन. किरण कुमार रेड्डी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का निश्चय किया है। जय समैकांध्र पार्टी (जेएसपी) के अध्यक्ष ने शनिवार को अपने भाई किशोर कुमार रेड्डी को सीमांध्र में अपने पैतृक जिले चित्तूर के पिलेरु विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाकर सबको हैरत में डाल दिया। पिलेरु में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए तैयार किरण रेड्डी ने अंतिम समय में यहां से चुनाव खुद न लड़कर अपने भाई को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह सीमांध्र में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। फरवरी महीने में संसद द्वारा आंध्र प्रदेश विभाजन विधेयक पारित करने के बाद किरण रेड्डी ने इसके विरोध में मुख्यमंत्री पद और कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उधर, जेएसपी ने सीमांध्र में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ गठबंधन किया है और उसे दो लोकसभा सीटों एवं 18 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए साझेदार बनाया है। सीमांध्र में लोकसभा की 25 सीटों और 175 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गई। यहां सात मई को मतदान होगा।