5 Dariya News

मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की अध्यक्षता में मोहाली नगर निगम की वर्चुअल बैठक में पारित महत्वपूर्ण प्रस्ताव

बस क्यू शेल्टरों के नए ठेके से निगम को होगी 1 करोड़ की आय

5 Dariya News

मोहाली 10-Jan-2022

मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की अध्यक्षता में मोहाली नगर निगम की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल और उप मेयर कुलजीत सिंह बेदी विशेष रूप से उपस्थित थे।बैठक में पहले पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की। एजेंडे के बाद मोहाली में बने 33 बस क्यू शेल्टरों के पुन: ठेके के लिए टेंडर जारी करने का प्रस्ताव पारित किया गया।  इससे मोहाली नगर निगम के राजस्व में 1 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार इस शर्त पर पिछली कंपनी को 25/03/2022 तक विज्ञापन देने का अधिकार दिया गया था कि  ठेकेदार द्वारा बीएस क्यों शेल्टर्स के निर्माण एवं रख-रखाव के अलावा नगर निगम को 2516/- रुपये प्रतिमाह प्रति बस  शेल्टर का लाइसेंस शुल्क भी दिया जा रहा था। 25.03.2022 को मौजूदा अनुबंध की समाप्ति के बाद, इनके रखरखाव कार्य और उन पर विज्ञापन देने का अधिकार नवीनीकृत किया जाना चाहिए ताकि इनसे निगम को मालिया आ सके। स्थानीय निकाय विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार विज्ञापनदाताओं का कार्य आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाना है जिसके लिए इन 33 शेल्टरों के पुन: रखरखाव एवं विज्ञापन

प्रस्ताव में कहा गया है कि इनका आरक्षित मूल्य रु.25000/- प्रति माह है जो कि 1 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष बनता है की ई ऑक्शन करवाई जा सके।दूसरे प्रस्ताव में मोहाली नगर निगम में मैनुअल सफाई कार्य के लिए भर्ती किए गए 697 सफाई कर्मचारियों को नियुक्त करने और ठेकेदार कंपनी के मैनुअल स्वीपिंग के अनुबंध को रद्द करने का प्रस्ताव है।प्रस्ताव के मुताबिक सेनिटेशन ब्रांच की रिपोर्ट में कहा गया है कि लायन सर्विसेज नाम की कंपनी के साथ सफाई का ठेका 2015 से चल रहा है।  इस कार्य की अवधि समय-समय पर बढ़ाई जाती रही। अब ठेके को 7 नवंबर 2021 के प्रस्ताव द्वारा 14 फरवरी 2022 तक इस शर्त पर बढ़ा दिया गया था कि यदि सफाई सेवकों  की भर्ती की प्रक्रिया 3 महीने से पहले की जाती है और मैकेनिकल स्वीपिंग की टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो  मौजूदा कंपनी के अनुबंध को समाप्त किया जाए।

अब जबकि नगर निगम द्वारा सफाई सेवकों की भर्ती कर ली गई है, मैनुअल स्वीपिंग के अनुबंध को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया है और उक्त कंपनी का मैकेनिकल स्वीपिंग की अनुबंध प्रक्रिया पूरी होने के बाद रद्द कर दिया जाएगा।प्रस्ताव में कहा गया है कि मोहाली में मैनुअल स्वीपिंग के कार्य में अभी भी आवश्यकता के अनुसार 40 और श्रमिकों की जरूरत है इसलिए वर्तमान में शौचालयों पर ठेकेदार के द्वारा ही सफाई करवाई जाए, जब तक नयी भर्ती नहीं होती।साथ ही पार्कों को नए ठेके देने की चल रही प्रक्रिया के दौरान इन पार्कों के ठेकेदारों का कार्यकाल बढ़ाने और रखरखाव लागत में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने की भी स्वीकृति दी गयी।एक अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव में कमिश्नर नगर निगम को मोहाली नगर निगम की हदबंदी को बढ़ने के मामले में दिए गए एतराजों के निराकरण का अधिकार दिया गया है नगर निगम कमिश्नर  कमल गर्ग इन आपत्तियों को दूर कर स्थानीय शासन विभाग को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे।