5 Dariya News

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध कांग्रेस की साजिश का हिस्सा : सुखविंदर सिंह गोल्डी

पंजाब में बिना किसी देरी के लागू हो गवर्नर रूल

5 Dariya News

खरड़ 06-Jan-2022

भारतीय जनता पार्टी मोहाली के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह गोल्डी ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता रोके जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि यह कांग्रेस पार्टी की सोची समझी साजिश का हिस्सा है। इस पूरे घटनाक्रम से षडय़ंत्र की बू आ रही है। फिरोजपुर से लौटे गोल्डी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के पद की अपनी गरिमा होती है।कांग्रेस पार्टी ने सत्ता के नशे में चूर होकर इस पद की गरिमा को भंग करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है।कांग्रेस पार्टी की इशारे पर प्रधानमंत्री की रैली में जाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को बीच रास्ते में ही रोका गया। 

रैली में शामिल होने के लिए जाने वाले वाहनों में महिलाएं भी भारी संख्या में मौजूद थी।गोल्डी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करना उचित नहीं है। जिस तरह के कदम कदम पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया वह किसी साजिश से कम नहीं था।उन्होंने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य में जहां देश का प्रधानमंत्री सुरक्षित नहीं वहां के लोग कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। पंजाब में बिना किसी देरी के गवर्नर रूल लागू किए जाने की मांग करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार प्रदेश वासियों का विश्वास खो चुकी है।